अर्जुण्डा धाम में निःशुल्क स्वास्थ्य एवं जाँच शिविर आयोजित, 650 से अधिक मरीज हुए लाभान्वित…

सरायपाली :- नगर से लगे ग्राम अर्जुण्डा धाम में खाटू श्याम बाबा मंदिर परिसर में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य व जांच शिविर का विशाल शिविर का आयोजन 29 दिसंबर को किया गया । ग्रामीण क्षेत्र में पहली बार वृहद रूप से आयोजित होने वाले इस शिविर में 650से भी अधिक जरूरतमंद स्वास्थ्य से पीड़ित ग्रामीणों का निशुल्क स्वास्थ्य व जांच विशेषज्ञ चिकित्सको द्वारा किया गया । इस शिविर में दूर दूर से जांच कराने आये मरीजो व उनके परिजनों के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गई थी । इस आवश्यक व बेहतर चिकित्सा शिविर के सफल आयोजन के लिए मरीजो , ग्रामीणों व परिजनों ने आयोजनकर्ताओ की प्रशंसा भी की ।

Related News

ज्ञातव्य हो कि नगर के अनेक प्रबुद्धजनों व व्यवसायीयों द्वारा समय समय पर नगर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रो में आमजनता के हितार्थ अपनी संस्थाओं व परिजनों की याद में विभिन्न स्वास्थ्य व जांच शिविरों का आयोजन किया जाता रहा है। इस सामाजिक दायित्वों को अनेकों ने पूरा भी किया है। इसी तारतम्य में नगर के प्रसिद्ध व सबसे पुरानी दवाई दुकान मूलचंद मेडिकल स्टोर्स के संस्थापक रहे स्व. मूलचंद अग्रवाल की 50वीं पुण्य तिथि पर परिजनो व अग्रवाल नर्सिंग होम बसना के सहयोग से 29 दिसंबर रविवार को अर्जुण्डा धाम स्थित श्री श्याम मंदिर में सुबह 10 बजे से निः शुल्क स्वास्थ्य एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया । इस संबंध में आयोजनकर्ता खुशीराम, सुनील व अनिल अग्रवाल ने बताया कि इस स्वास्थ्य शिविर में क्षेत्र के प्रसिद्ध शिशु रोग, चर्म रोग , स्त्री रोग, नेत्ररोग, हड्डी रोग, नाक, कान, गला, दंतरोग से संबंधित विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं प्रदान की । शिविर में मरीजो को अवश्यकतानुसार निःशुल्क जाँच व मेडिशन सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई । अनेक जरूरीमण्द मरीजो के हार्ट की जांच कर ईसीजी भी की गई । अवश्यकतानुसार निःशुल्क जाँच सुविधाएं: खून, शुगर, हड्डी की मजबुती, नसों के साथ ही अन्य सभी जांच कर आवश्यतानुसार परामर्श व सुझाव भी दिया गया ।
इस शिविर में अग्रवाल नर्सिंग होम के संचालक डॉ. एन.के.अग्रवाल द्वारा अपने हॉस्पिटल के सभी यूनिट्स के चिकित्सकों व सदस्यों की सेवाएं प्रदान की साथ ही स्व.मूलचंद मेडिकल स्टोर्स के सहयोग से सभी मरीजो को आवश्यकतानुसार दवाइयां निशुल्क प्रदान किया गया ।
आयोजनकर्ता खुशीराम , अनिल , सुनील अग्रवाल व मुख्य सहयोगी डॉ. एन .के.अग्रवाल ने इस निशुल्क स्वास्थ्य व जांच शिविर को सफलतापूर्वक संपन्न करने वाले सभी सहयोगियों के जिन्होंने भी प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग किया उन सभी का आभार व्यक्त किया है ।

Related News