Korea news- सोनहत की ओर कूच कर गया हाथियों का दल

कोरिया। लंबे समय से बैकुंठपुर के कांदीवाड़ी के जंगलों में डेरा जमाए हाथियों का दल सोनहत की ओर कूच कर गया है। ग्रामीणों को वन विभाग सतर्क रहने की सलाह दे रहा है। 26 नवंबर की शाम 6 बजे सोनहत तहसीलदार, परिक्षेत्र सहायक कटगोड़ी और छिंदडांड स्थित वन विभाग के स्टाफ के साथ संयुक्त रूप से सोनहत के केराझरिया, दामूज के ग्रामीणों को समझाईश दी गई। ग्रामीणों लो हाथियों से दूरी बनाए रखने की सलाह दी गई, यहां सड़क पार करते हाथियो को देखा गया।

Related News