Jashpur news : लंबे समय से फरार लूट का आरोपी पकड़ाया

अन्य 4 आरोपी पूर्व में ही हो चुके हैं गिरफ्तार

जशपुर। एसपी शशिमोहन सिंह द्वारा जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से फरार अपराधियों पकडऩे के लिये नगद ईनाम की उद्घोषणा की गई है, यह उद्घोषणा जशपुर जिले के विभिन्न थानों मेें दर्ज विभिन्न अपराधों में शामिल रहे फरार आरोपियों के लिये जारी किया गया है। प्रत्येक उद्घोषणा में पांच हजार रुपए नगद ईनाम उद्घोषणा की गई है।
फरार आरोपियों की सूचना देने वाले का नाम पूर्णत: गोपनीय रखा जावेगा, यह ईनाम उन लोगों को प्रोत्साहित करने के लिये दिया जा रहा है, जो पुलिस को इन अपराधियों को पकडऩे में मदद करना चाहते हैं। इसी क्रम में 22 अक्टूबर को मुखबीर से सूचना मिला कि थाना कुनकुरी के अपराध क्रमांक- 50/202& धारा &92,&95 भादवि. का फरार आरोपी कृष्णा कुमार यादव उम्र 21 साल निवासी बिदुरपुर यादवपारा थाना फरसाबहार जो काफी दिनों से पुलिस से छिप रहा था एवं लगातार स्थान बदलकर रह रहा है, उक्त आरोपी ग्राम सिकिरमा पंचायत में पीडीएस चावल लेने हेतु केवायसी कराने आया है, इसकी सूचना मुखबीर से मिलने पर मुखबीर को केवाईसीकर्ता कर्मचारी को नेटवर्क नहीं है, थोड़ी देरे में केवाईसी हो जायेगा कहकर उलझाकर रखने हेतु कहा गया।
प्रकरण के आरोपी कृष्णा कुमार यादव, राजकुमार यादव, देवकुमार यादव, भागीरथी लहरे, योगेश यादव के विरूद्ध प्रार्थी दीपक चैहान ने दिनांक &0 अप्रैल 2024 को थाना कुनकुरी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसे देवकुमार यादव से डी.जे. साउंड सिस्टम की बुकिंग प्राप्त होने पर वह27 अप्रैल 2024 की रात्रि में योगेष यादव के लाये हुये पीकअप क्र.सी.जी. 1& ए.पी. 1084 में डी.जे. को लोड़ करके ग्राम बरकसपाली से ग्राम रेमते जाने के लिये निकला था कि ग्राम खारिझरिया श्रीनदी पुल के पास पीकअप वाहन के पीछे से आकर उक्त अन्य आरोपियों द्वारा पूर्व के योजना अनुसार उसके पीकअप वाहन से उतारकर मारने पीटने की धमकी देकर उसके डी.जे. सिस्टम को लूट लिये थे। प्रकरण के 4 आरोपियों को 2 मई को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था, आरोपी कृष्णा कुमार यादव फरार चल रहा था जिसे गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
लूट के प्रकरण का 5 हजार का ईनामी आरोपी कृष्णा कुमार यादव को जशपुर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पशु क्रूरता, डकैती, हत्या का प्रयास, धार्मिक भावनाओं को चोंट पहुंचाने जैसे प्रकरण के फरार आरोपियों पर पूर्व में ईनाम घोषित किया गया है, इनकी सूचना देकर ईनाम प्राप्त कर सकते है, सूचना देने वाले का नाम पूर्णत: गोपनीय रहेगा।
पुलिस अधीक्षक जशपुर, शशि मोहन सिंह

Related News