irresponsibility: बड़ी लापरवाही…सड़क में आया हाथी दल… तो वीडियो बनाने उमड़े लोग

रायगढ़ जिले से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है.  गज दल  अचानक मेन रोड पर पहुंच गया. जिन्हे देखने के लिए लोग सड़क पर इकट्ठा को गए. वहां मौजूद लोग हाथियों की तस्वीर खींचने और वीडियो बनाने के फेर में उनके काफी नजदीक भी पहुंच गए थे.

घटना शनिवार को जिले के एडु-सिंघनपुर मार्ग की  बताई गई है. जंगल से निकलकर गज दल अचानक सड़क पर आ गया. इससे ग्रामीणों में भगदड़ मच गई और यातायात पूरी तरह ठप हो गया. वहीं कुछ ग्रामीण मोबाइल फोन से हाथियों के झुंड की तस्वीरें और वीडियो बनाने के लिए हाथियों के नजदीक पहुंच  गए.

घटना की जानकारी लगते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा. वन विभाग ने  ग्रामीणों से अपील की है कि ऐसी स्थिति में शोर न करें और वन विभाग को सूचित करें.

:देखें वीडियो: