Pahalgam terror attack: NIA को बड़ी कामयाबी…2 आतंकी सहयोगी पकड़ाए

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को पहलगाम आतंकी हमले के मामले में बड़ी कामयाबी मिली है. एजेंसी ने दो स्थानीय आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. जो पाकिस्तान से आए लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के आतंकियों को शरण देने में शामिल थे. ये दोनों आरोपी हमले से पहले आतंकियों को ढोक (झोपड़ी) में छिपाने, खाना व हथियार मुहैया कराने के मामले में शामिल पाए गए हैं.

 

 

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान

– परवेज अहमद जोठर – निवासी: बाटकोट, पहलगाम

– बशीर अहमद जोठर – निवासी: हिल पार्क, पहलगाम

 

जांच में खुलासा:

– इन दोनों ने तीन हथियारबंद आतंकियों को हमले से पहले अपने इलाके में ठहराया।

– आरोपियों ने हमलावरों को नक्शे, स्थानीय जानकारी और लॉजिस्टिक सहायता दी।

– NIA को डिजिटल सबूत और स्थानीय गवाहों के बयान मिले हैं, जो इनकी भूमिका को पुख्ता करते हैं।

 

 

22 अप्रैल का वह खौफनाक हमला

22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बैसरन घाटी पर हुए इस हमले में:

– 26 निर्दोष पर्यटकों की मौत हुई, 17 घायल हुए।

– आतंकियों ने धार्मिक पहचान पूछकर हिंदू यात्रियों को निशाना बनाया।

– लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने जिम्मेदारी ली।

 

 

हमले के बाद की कार्रवाई

– ऑपरेशन सिंदूर: भारत ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान व PoK में आतंकी ठिकानों को नष्ट किया।

– मुख्य हमलावर अभी फरार: चार आतंकी अब भी सुरक्षाबलों की पकड़ से बाहर हैं।

– सुरक्षा एजेंसियों की चुनौती: आतंकियों का स्थानीय नेटवर्क, पहाड़ी इलाकों में छिपने की सुविधा।