Gram Panchayat Secretary: प्रदेश ग्राम पंचायत सचिव संघ इस बार आर्या पार की लड़ाई के मूड मे

प्रदेश ग्राम पंचायत सचिव संघ इस बार आर्या पार की लड़ाई के मूड मे

रिपोर्टर-के एस ठाकुर
राजनंदगांव। प्रदेश ग्राम पंचायत सचिव संघ के द्वारा प्रांतीय आव्हान पर अपनी एक सूत्री मांग जिसमें शासकीय कारण करने को लेकर विगत 12 दिनों से आंदोलन रत है । एवं तहसील तथा जिला एवं राज्य स्तर पर धरना प्रदर्शन करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए है। 12 दिनों से चली आ रहे उसकी हड़ताल को देखते हुए ऐसा प्रतीक होता है कि प्रदेश ग्राम पंचायत सचिव संघ इस बार निर्णायक लड़ाई लड़ने के मूड में है । और वह इस बात को लेकर अडिग है कि जब तक उन्हें शासकीय कारण नहीं किया जाएगा तब तक वह अपने आंदोलन को अनवरत जारी रखेंगे । अपनी मांगो के संबंध में प्रदेश प्रतिनिधिमंडल छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं पंचायत मंत्री विजय शर्मा से भी रायपुर स्थित उनके निवास में भेंट कर चुके हैं ।

विगत दिनों विभाग द्वारा जारी काम पर लौट के सख्त आदेश के प्रति सचिवो में नाराजगी एवं आक्रोश है । उनका कहने हैं कि वह शासन के दमनकारी नीति से ना तो डरेंगे नहीं मांग पूरी होने तक कम पर लौटेंगे । उनके द्वारा शासन के आदेश की प्रक्रिया जलाकर अपनी नाराजगी भी व्यक्त की गई है। शासन प्रशासन की और से अभी तक संघ पदाधिकारी को को वार्तालाप हेतु नहीं बुलाया गया है ।

इस आंदोलन को छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन ने भी समर्थन दिया है। यदि शासन प्रशासन के द्वारा उनकी मांगों को अनदेखा किया जाता है तो उनका आंदोलन और उग्र रूप लेगा । आंदोलन की आगामी रुपरेखा के तहत 02-04- 2025 को राजधानी में विधानसभा का घेराव किया जाएगा । ग्राम पंचायत सचिव के अनिश्चितकालीन हड़ताल से पंचायत के कल्याणकारी कार्य विकास कार्य एवं नीतिगत कार्य काफी प्रभावित हो रहे हैं। एवं ग्रामीण जनों को कठिनाई एवं परेशानियों हो रही है।

Related News

Related News