Chaitra Navratri: चैत्र नवरात्रि 30 से, श्री मावली माता मंदिर में तैयारी पूरी

चैत्र नवरात्रि 30 से, श्री मावली माता मंदिर में तैयारी पूरी

राजकुमार मल
भाटापारा। चैत्र नवरात्रि का पर्व 30 मार्च से। श्री मावली माता मंदिर सिंगारपुर में तैयारी पूर्ण। विशेष बात यह कि इस बार चैत्र नवरात्रि आठ दिवस की होगी। 30 मार्च से शुरू हो रही चैत्र नवरात्रि के लिए अंचल की सभी देवी मंदिरों में तैयारी लगभग पूरी हो चली है। अंचल के प्रसिद्ध श्री मावली माता मंदिर सिंगारपुर में आस्था एवं विश्वास का यह पर्व विशेष पूजा- अर्चना के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर व्यावसायिक गतिविधियों के अलावा मेला एवं सर्कस जैसे मनोरंजक आयोजन का भी लाभ उठा सकेंगे भक्त एवं पर्यटक।

घट स्थापना 30 मार्च को

चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 30 मार्च से हो रही है। विशेष पूजा-अर्चना के बीच प्रातः 11 बजकर 38 मिनट से दोपहर 12 बजकर 24 मिनट के मध्य घट स्थापना की जाएगी। श्री मावली माता मंदिर प्रबंधन समिति ने इसके लिए विशेष तैयारी पूरी कर ली है।

हवन एवं पूर्णाहुति

शनिवार 5 अप्रैल की संध्या 6 बजे से रात्रि 9 बजे के मध्य हवन एवं पूर्णाहुति की व्यवस्था भी पूरी हो चुकी है। इसके बाद दूसरे दिवस याने 6 अप्रैल को महानवमी एवं कन्या भोज के बाद विधिवत नवरात्रि पर्व का समापन होगा।

Related News

चैत्र नवरात्रि के लिए आवश्यक तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी है। निर्धारित तिथि एवं शुभ मुहूर्त में पर्व का आयोजन होगा।
– संजय अग्रवाल, अध्यक्ष, श्री मावली माता मंदिर प्रबंधन समिति, सिंगारपुर

Related News