Fast-moving consumer goods : न्‍यूट्रीशन की दुनिया में ज़ायडस वेलनेस ने वीमैक्‍स को लॉन्‍च कर ये बता दिया कि लोगों के हेल्थ के लिए हम भी है फिक्रमंद…आइये जानें

Fast-moving consumer goods :

Fast-moving consumer goods :  आंतों को सेहतमंद बनाये रखने में मदद करता है और प्रोटीन के पाचन को बढ़ाता

वीमैक्‍स को लॉन्‍च कर ज़ायडस वेलनेस ने किया कॉम्प्लान का एडल्‍ट न्‍यूट्रीशन के क्षेत्र में विस्तार

Fast-moving consumer goods :  मुंबई !  देश की फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (एफएमसीजी) कंपनी ज़ायडस वेलनेस ने वीमैक्‍स को लॉन्‍च कर कॉम्प्लान का एडल्‍ट न्‍यूट्रीशन के क्षेत्र में विस्तार किया है।


कंपनी के लिये यह एक महत्‍वपूर्ण उपलब्धि है। यह न्यूट्रीशन प्रोटीन, प्रीबायोटिक्स और प्रोबायोटिक्स के साथ वैज्ञानिक रूप से तैयार किया गया है। यह न्‍यूट्रीशन ड्रिंक वयस्कों में मसल मास, आंतों की सेहत और संपूर्ण इम्युनिटी को बेहतर बनाने में मदद करता है।


कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तरुण अरोड़ा ने कहा, “ वीमैक्स कॉम्प्लान में हमारे मौजूदा पोर्टफोलियो के लिये एकदम सही प्रोडक्‍ट है।

Related News

पिछले 50 वर्षों से भी ज्यादा समय से कॉम्प्लान परिवार के पोषण का दूसरा नाम रहा है, और यह नवजात शिशुओं से लेकर बच्चों तक की जरूरत को पूरा कर रहा है।

वीमैक्स के साथ हम वयस्कों के लिये व्‍यापक स्‍वास्‍थ्‍य समाधानों को लेकर अपनी प्रतिबद्धता पूरी कर रहे हैं। यह अनूठा फॉर्मूलेशन आवश्यक पोषण की कमियों को पूरा करता है।

इनमें प्रोटीन की कमी, आंतों की सेहत, मांसपेशियों की सेहत और रोग प्रतिरोधक क्षमता शामिल है। दरअसल, भारत में ये समस्यायें तेजी से बढ़ती जा रही हैं। ”


उन्होंने कहा कि यह एडल्‍ट न्‍यूट्रीशन ऐसे समय में लॉन्च हुआ है, जब भारतीय वयस्कों में पोषण की कमी को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है।

अध्ययनों के अनुसार, 73 प्रतिशत भारतीयों को प्रोटीन की कमी है, जो मांसपेशियों की सेहत, रोजमर्रा की गतिविधियों और जीवन की गुणवत्ता पर विपरीत प्रभाव डाल रही है।

दूसरी तरफ 30 से 55 वर्ष के बीच के 71 प्रतिशत वयस्कों में मांसपेशियों की सेहत काफी खराब है, जबकि 18 प्रतिशत वयस्कों में क्रॉनिक गेस्ट्रोइंटेस्टाइनल (जीआई) की समस्यायें पायी गयी हैं। ये समस्या उम्र के साथ और बढ़ती जाती है।


कॉम्प्लान वीमैक्स प्रीबायोटिक्स, प्रोबायोटिक स्ट्रेन बैसिलस कोएगुलन्स और 31 प्रमुख पोषक तत्वों से भरपूर है। इसमें उच्च गुणवत्ता वाले प्रोटीन, कैल्शियम, विटामिन डी2 और अन्य विटामिन तथा मिनरल्स शामिल हैं।

 

Joint action Cyber ​​Cell and Mahasamund Police : महासमुन्द पुलिस ने किया बागबाहारा के गुरूद्वारा में चोरी का खुलासा, दो चोर चढ़े पुलिस के हत्थे


Fast-moving consumer goods : अरोड़ा ने कहा कि यह दो फ्लेवर्स वनिला और चॉकलेट में एक्सक्लूसिव रूप से फार्मेसी पर उपलब्ध हैं। कॉम्‍प्‍लान वीमैक्स के हर सर्विंग में 2.6 अरब प्रोबायोटिक्स और नौ प्रतिशत प्रीबायोटिक्स मौजूद है जोकि आंतों को सेहतमंद बनाये रखने में मदद करता है और प्रोटीन के पाचन को बढ़ाता है।

Related News