ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने अचानक वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. हालांकि, वह T20 फॉर्मेट में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे. मैक्सवेल ने अपने वनडे करियर का समापन ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं के साथ बातचीत के बाद किया.
मैक्सवेल का शानदार वनडे करियर
– डेब्यू: 2012 में अफगानिस्तान के खिलाफ
– कुल मैच: 149
– रन: 3,990 (औसत 33.81, स्ट्राइक रेट 126.70)
– विकेट: 77 (ऑफ-स्पिन गेंदबाजी)
– कैच: 91
मैक्सवेल ने अपने करियर में दमदार बल्लेबाजी और उपयोगी गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया को कई मैच जिताए। उनकी फील्डिंग भी हमेशा चर्चा में रही.
“2027 विश्व कप तक नहीं खेल पाऊंगा” – मैक्सवेल
‘द फाइनल वर्ड’ पॉडकास्ट में मैक्सवेल ने कहा,
“मैंने जॉर्ज बेली (चयनकर्ता) से बात की और 2027 विश्व कप के बारे में पूछा. मैंने उनसे कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैं तब तक टीम का हिस्सा रह पाऊंगा.