यूएस-कनाडा कॉमेडी टूर के दौरान मशहूर कॉमेडियन गौरव गुप्ता ने ऑडियंस में बैठे एक पाकिस्तानी फैन की फिरकी ले ली. गौरव के इस अंदाज ने वहां मौजूद दर्शकों को तो हंसाया ही. अब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
गौरव का मजाकिया अंदाज
“हनुमान चालीसा पढ़ो अब!”
जैसे ही गौरव को पता चला कि ऑडियंस में बैठा शख्स पाकिस्तान से है, भीड़ में से कुछ लोगों ने “सिंदूर” चिल्लाना शुरू कर दिया। इस पर गौरव ने तुरंत हंसते हुए कहा,
“भाई, शो में आने के लिए तुममें बहुत हिम्मत है! उसे लगा कि कलाकारों पर बैन है, लेकिन दर्शकों को अभी भी इजाजत है.”
फिर उन्होंने मजाकिया अंदाज में पाकिस्तानी फैन से कहा,
“चलो तुम हनुमान चालीसा पढ़ो अब!”
इस पर पूरा हॉल ठहाकों से गूंज उठा.
### **गौरव ने दिखाई सहनशीलता**
गौरव ने ऑडियंस से बदतमीजी न करने की अपील की और पाकिस्तानी दर्शक के साथ दोस्ताना माहौल बनाए रखा।