नौ साल की प्रतिभाशाली बिनीता छेत्री ने ब्रिटेन गॉट टैलेंट 2025 के फाइनल में तीसरा स्थान हासिल कर असम ही नहीं, पूरे भारत का नाम रोशन किया. उनके शानदार प्रदर्शन ने न सिर्फ वैश्विक दर्शकों का दिल जीता, बल्कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को भी इंप्रेस किया.
बिनीता का जादू चला दर्शकों पर
फाइनल में जब बिनीता को दूसरे रनर-अप (तीसरा स्थान) के रूप में घोषित किया गया, तो उन्होंने खुशी से कहा,
“मैं खुद पर बहुत खुश और गर्व महसूस कर रही हूँ. यह मेरा सबसे अच्छा अनुभव है!”
दर्शकों की तालियों के बीच उन्होंने हाथ जोड़कर सभी का आभार जताया.
मुख्यमंत्री ने दी बधाई
सीएम शर्मा ने अपने एक्स हैंडल पर बिनीता का वीडियो शेयर करते हुए लिखा,
*”शान के लिए नृत्य करते हुए! ब्रिटेन गॉट टैलेंट के फाइनल में तीसरी पोजीशन हासिल करने पर हमारी अपनी बिनीता छेत्री को बहुत-बहुत बधाई. उनके प्रदर्शन ने ब्रह्मपुत्र से लेकर टेम्स तक दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और हम सभी को गौरवान्वित किया.”
https://x.com/himantabiswa/status/1929059807878853097
क्यों खास है यह उपलब्धि?**
– बिनीता ने **अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का परचम लहराया**।
– **सबसे कम उम्र की प्रतिभागियों में से एक** होने के बावजूद उन्होंने जजों और दर्शकों का दिल जीता।
– असम सरकार और भारतीयों ने उनकी सफलता पर **जमकर वाहवाही दी**।
**#BinitaChetri** और **#BritainGotTalent** ट्रेंड कर रहे हैं, क्योंकि इस छोटी सी प्रतिभा ने साबित किया कि **प्रतिभा की कोई उम्र नहीं होती!**