You are currently viewing Dussehra festival दशहरा पर्व मनाने विजयादशमी महोत्सव समिति का किया गया गठन
Dussehra festival दशहरा पर्व मनाने विजयादशमी महोत्सव समिति का किया गया गठन

Dussehra festival दशहरा पर्व मनाने विजयादशमी महोत्सव समिति का किया गया गठन

Dussehra festival सन्टी सोनी अध्यक्ष व संजय कबुलपुरिया महामंत्री बनाए गए

Dussehra festival खरसिया- दशहरा पर्व को मनाने एक मीटिंग स्थानीय पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में रखी गई जिसमें नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया एवं पूरे जोश एवं उल्लास के साथ दशहरा पर्व को मनाने का निर्णय लिया गया।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-भारत जोड़ों यात्रा
Dussehra festival उक्त बैठक में विजयादशमी महोत्सव समिति के अध्यक्ष के रूप में सर्वसम्मति से चैम्बर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष राम नारायण सोनी संटी को अध्यक्ष एवं संजय कबुलपुरिया को महामंत्री पद का दायित्व देते हुए नवीन कार्यकारिणी गठन हेतु अधिकृत किया गया। खरसिया का विजयादशमी दशहरा मेला जो पूरे क्षेत्र में प्रसिद्ध है।

Dussehra festival पिछले 2 वर्ष दशहरा पर्व कोरोना काल के कारण सांकेतिक रूप से मनाया गया था अब जबकि कोरोना संक्रमण को पूरे देश मे काबू कर लिया गया है तब खरसिया क्षेत्र का यह प्रसिद्ध दशहरा मेला को पूरे जोश एवं उत्साह के साथ मनाए जाने हेतु नगर के वरिष्ठ जनो के मार्गदर्शन में युवाओ की टीम का गठन किया जावेगा।

CG speaker of the assembly विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के द्वारा किया गया भारत जोड़ो पदयात्रा का शुभारंभ
अध्यक्ष संटी सोनी द्वारा बताया गया कि विजयादशमी महोत्सव समिति खरसिया की गौरवशाली परंपरा को पुनः स्थापित करने के लिए विशाल दशहरा मेला एवं भगवान श्री राम जी की भव्य शोभायात्रा सहित राम राज गद्दी के शुभ अवसर पर विराट हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है

Leave a Reply