रमेश गुप्ता
Durg Police : दुर्ग पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी : पांच गांजा तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में गांजा बरामद , आरोपियों के बैंक अकाउंट भी कराया होल्ड.. पढ़िए पूरी खबर…
Durg Police : भिलाई। खुर्सीपार क्षेत्र से पांच गांजा तस्करों से पुलिस ने कुल 45.145 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। गांजा तस्करी में इस्तेमाल होने वाले दो कार और पल्सर बाइक भी जब्त किया है। इस तरह पुलिस ने कुल 17.5 लाख रुपए का मशरुका बरामद किया है। साथ ही पुलिस ने आरोपियों का अकाउंट भी फ्रिज कराया है। सभी आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इस पूरी कार्रवाई में 15 टीम में लगी हुई थी l
इस पूरे मामले का शुक्रवार को दुर्ग रेंज के आईजी राम गोपाल गर्ग,पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने खुलासा किया है। आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान आईजी गर्ग ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पिन्तू कुमार साहनी जो कि उड़ीसा से अवैध रूप से गांजा लाकर जी सरोजनी के मकान के पास एक अन्य मकान गणेश मंदिर के पास बालाजी नगर खुर्सीपार में लाकर रखा हुआ है। पिन्तू और जी सरोजनी अवैध रूप से गांजा की बिक्री कर रहे थे।
Related News
सूचना के बाद पुलिस की एक टीम ने खुर्सीपार में दबिश दी। पुलिस ने जी सरोजनी और पिन्तू कुमार साहनी को हिरासत में लिया। पुलिस ने सरोजनी के मकान के अंदर कब्जे में अलग अलग पैकेट में रखा 8 किलो 525 ग्राम, 9 किलो 80 ग्राम, 8 किलो 530 ग्राम, 6 किलो 10 ग्राम गांजा बरामद किया। पुलिस ने पिन्तू कुमार साहनी से 3 नग मोबाइल फोन 5 किलो 830 ग्राम एवं एक पल्सर मोटर सायकल क्रमांक सीजी 07 एजे 6067 कीमती 01 लाख रुपए जब्त किया।
नम्बर प्लेट बदलकर गाड़ी चलवाते थे
पुलिस की पूछताछ में यह पता चला कि अजय साहनी, अजय प्रसाद और ऐबी साहनी दो सफेद रंग के कार में गांजा रखे हैं। पूछताछ में पिन्तू कुमार साहनी ने बताया कि वह उड़ीसा के किसी व्यक्ति से गांजा खरीदता है एक ट्रीप का 06 लाख रुपए देता है। एबी साहनी और अजय साहनी स्कोडा कार क्रमांक सीजी 04 केपी 4604 कीमती 6,00000 रुपए में उड़ीसा से विभिन्न नम्बर प्लेट बदलकर गाडी चलवाते थे।
ऐबी साहनी एवं अजय साहनी के द्वारा अपने डिक्की में रखे गांजा को निकाल कर पान मसाला झोले में रखना बताया। पुलिस ने उक्त झोला भी जब्त किया जिसमें 3 किलो 370 ग्राम गांजा व 2 नग मोबाइल फोन मिला। आईजी ने बताया कि उड़ीसा पुलिस से सहयोग लेकर वहां के लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी l
पूर्व में भी इनके खिलाफ NDPS के मामले दर्ज है
Durg Police : आरोपियो के विरूद्ध पूर्व में भी एनडीपीएस के मामले दर्ज है। पिन्तू साहनी के खिलाफ एक मामला एवं जी सरोजनी के खिलाफ दो मामले दर्ज है। उक्त कार्यवाही मे इंचार्ज प्रभारी खुर्सीपार युवराज साहू, सउनि यशवंत श्रीवास्तव, सउनि नागेन्द्र बंछोर आरक्षक हर्षकांत देवांगन, अमन शर्मा की विशेष भूमिका रही।
पत्रकार वार्ता के दौरान एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर , सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी, सीएसपी हरीश पटेल मौजूद थे l