**”बलौदा बाजार राज्योत्सव में जनपद अध्यक्ष की नाराजगी, स्वास्थ्य मंत्री ने पत्रकार को दी मानहानि की धमकी”

बलौदा बाजार: बलौदा बाजार का जिला स्तरीय राज्योत्सव कार्यक्रम पंडित चक्रपाणि स्कूल मैदान में आयोजित किया गया। इसमें स्वास्थ्य और जिले के प्रभारी मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा शामिल हुए। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के स्टालों का निरीक्षण कर विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को चाभी, प्रमाण पत्र और सामग्री का वितरण किया गया वही स्कुली बच्चों द्वारा बनाई गई स्मार्ट खेती माडल की प्रशंसा किया एवं मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना के तहत लाभार्थी बच्चों एवं पालकों से मुलाकात किया जहाँ बच्चों ने फुल देकर स्वागत किया । इस मौके पर मंत्रियों ने प्रदेश की सरकार की योजनाओं की जानकारी दी और कांग्रेस के कार्यकाल में हुई गड़बड़ियों को बताया।

जनपद अध्यक्ष कार्यक्रम छोडकर चली गई

कार्यक्रम के दौरान अव्यवस्था और मान सम्मान नहीं मिलने से नाराज जनपद पंचायत बलौदा बाजार की अध्यक्ष सुमन योगेश वर्मा मंच छोड़कर चली गई। बताया जा रहा है कि उनके प्रोटोकॉल के तहत जो सम्मान मिलना था वह नहीं मिला जिससे वे नाराज होकर चली गई फिलहाल उनके तरफ से अभी मीडिया को जानकारी नहीं दी गई है

Related News

मीडिया के सवाल पर बिफरे स्वास्थ्य मंत्री

वहीं मीडिया के एक पत्रकार की फर्जी डॉक्टरों पर कार्रवाई नहीं होने और कार्रवाई नहीं करने के लिए अधिकारियों द्वारा की जा रही वसूली के सवाल पर मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भड़क गए, उन्होंने पत्रकार को ही मानहानि और कार्रवाई की धमकी देने लगे वही कलेक्टर को पूरे मामले की एक सप्ताह के अंदर जांच कर रिपोर्ट देने कहा

स्वास्थ्य मंत्री ने जिले सहित समस्त प्रदेशवासियों को राज्योत्सव की शुभकामनाएं दी साथ किसानों को 14 नवंबर से हो रही धान खरीद पर तैयार रहने कहा साथ ही ई रेत संगवारी पोर्टल के लांचिंग किए जाने की जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत मे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति कलाकारों द्वारा दी गई।

जिला प्रशासन की व्यवस्था रही अच्छी

जिला प्रशासन ने राज्योत्सव के अवसर पर व्यापक व्यवस्था की जहाँ शासन की योजनाओं की प्रदर्शनी लगाकर लोगों को अवगत कराया एवं लाभ प्राप्त कैसे करें जानकारी दिया। शासन की योजनाओं की प्रदर्शनी स्थल पर लोगों की भीड काफी रही। वही पुलिस प्रशासन ने भी कड़ी सुरक्षा रखी ताकि किसी को दिक्कत न हो
कलेक्टर दीपक सोनी ने कार्यक्रम के अंत में राज्योत्सव की जिले वासियों को बधाई शुभकामनाएं दी एवं आये हुए अतिथियों कलाकारों को धन्यवाद दिया।

Related News