Collectors-Superintendent of Police Conference : CM विष्णु देव ने कहा – हमारी सरकार सुशासन देने के लिए प्रतिबद्ध : हत्या और डकैती के मामले 6 महीने में भी नहीं सुलझ पा रहे हैं, ये सही नही है ऐसे मामलों में एंड टू एंड कार्रवाई करें…. देखे VIDEO

Collectors-Superintendent of Police Conference :

रमेश गुप्ता

Collectors-Superintendent of Police Conference : जिला बदर की कार्रवाई केवल कागजों पे ना हो बल्कि वास्तव में हो

 

 

Collectors-Superintendent of Police Conference :  दुर्ग ...पुलिस रेंज को और ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है,हत्या और डकैती के मामले 6 महीने में भी नहीं सुलझ पा रहे हैं, ये सही नही है !

Related News

कई मामलों में आरोपी फरार है, इस पर जल्दी कार्रवाई होनी चाहिए ! किसान सम्मान निधि में धोखाधड़ी का मामला सामने आया था, ऐसे गड़बड़ी भविष्य में दोबारा नहीं होनी चाहिए ! प्रतिबंधात्मक मामलों में देरी न हो और जिला बदर की कार्रवाई केवल कागजों पे ना हो बल्कि वास्तव में हो

नए कानून की जानकारी को बेहतर तरीके से स्वीकार करें और जरूरत के अनुसार ट्रेनिंग कर खुद को अपडेट करते रहें।

 

मुख्यमंत्री का बिलासपुर रेंज पुलिस को निर्देश

 

Collectors-Superintendent of Police Conference : बिलासपुर रेंज में अपराधों में कमी आई है, लेकिन इससे संतोष करना नही है, हमारी सरकार सुशासन देने के लिए प्रतिबद्ध है,

पिछले वर्षों की तुलना में अपराध में कमी आई है ,जिला बदर और प्रतिबंधात्मक संबधी कार्रवाई रुकनी नही चाहिए, एसपी और कलेक्टर टीम भावना से आपसी समन्वय से काम करें ! धार्मिक मामलों में लापरवाही न करें और तुरंत कार्रवाई करें। हत्या जैसे मामले में कार्रवाई में देरी नहीं होनी चाहिए , ऐसे केस जल्दी सॉल्व करें ! गौ-तस्करी व नशा एक बहुत बड़ी समस्या है, इस पर नियंत्रण पाना है, ऐसे मामलों में एंड टू एंड कार्रवाई करनी है

Related News