Collector inspection- सहकारी बैंक बतौली में औचक निरीक्षण पर पहुंचे कलेक्टर

बुजुर्ग महिला किसान फूलमनी से की चर्चा,

बुजुर्ग महिला बोली कलेक्टर बाबू ले ना पैसा गिनदे

हिंगोरा सिंह
अंबिकापुर-सरगुजा
जिला सहकारी बैंक बतौली के औचक निरीक्षण के दौरान कलेक्टर विलास भोसकर ने कतार में खड़ी बुजुर्ग किसान महिला फूलमनी से आत्मीयता से संवाद किया। कलेक्टर ने मुस्कराते हुए बुजुर्ग महिला से पूछा कि रुपए निकालने में कोई परेशानी तो नहीं होती, इस पर फूलमनी ने सहज भाव से उत्तर दिया कि नहीं कलेक्टर बाबू, अब तो आसानी से पैसा मिल जाता है। रुपए मिलने के बाद उन्होंने कलेक्टर की ओर पैसे बढ़ाते हुए कहा कि आप ही गिन दो ना कलेक्टर बाबू। इस क्षण ने माहौल को इंसानी जज़्बातों से भर दिया और वहां मौजूद लोग भी मुस्करा उठे।

कलेक्टर ने बैंक प्रबंधक से बैंकिंग कार्यों की विस्तार से जानकारी ली तथा आम जनता को बैंकिंग से संबंधित किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैंक में उपस्थित ग्राहकों से बातचीत कर बैंक द्वारा दी जा रही सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने देखा कि महिलाएं और पुरुष दोनों ही कतारबद्ध होकर अपने बैंकिंग कार्यों को शांतिपूर्वक संपन्न कर रहे हैं। उन्होंने इस व्यवस्था की सराहना की और बैंक अधिकारियों को इसे बनाए रखने के लिए कहा। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने बैंक परिसर में पेयजल, साफ-सफाई और बैठने की व्यवस्था का भी अवलोकन किया। उन्होंने निर्देश दिए कि ग्राहकों को सभी मूलभूत सुविधाएं सहज रूप से उपलब्ध कराई जाएं ताकि उन्हें कोई असुविधा न हो।

इस दौरान एसडीएम नीरज कौशिक,तहसीलदार, जनपद सीईओ सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Related News

Related News