CG News: महिला जागृति की अनूठी पहल: बच्चों के साथ मनाई दीपावाली…

शक्ति : दीपावली पर्व के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच की महिला जागृति शाखा “शक्ति” ने एक अनूठी पहल की। शक्ति नगर के शासकीय स्कूल सोंथी में आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों के बीच पटाखे, मिठाई, बिस्कुट और अन्य सामग्री का वितरण किया गया।

इस आयोजन में प्रमुख रूप से उषा अग्रवाल, रीना गेवाडीन, रिंकी अग्रवाल, आशा गोयल, सारिका अग्रवाल, सविता गोयल, रेखा अग्रवाल, मधु अग्रवाल, अशोक यादव, जनपद सदस्य देव डेंसिल, प्रधान पाठक हीरानंद साहू और श्री रक्षक कुमार कश्यप सहित अन्य शिक्षक और कर्मचारी भी शामिल हुए।

इस विशेष कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूल के बच्चे उपस्थित थे, जिनकी खुशी देखकर सभी को दीपावली का वास्तविक आनंद महसूस हुआ। बच्चों ने इस आयोजन में उत्साह से भाग लिया और उनके चेहरों पर मुस्कान ने पर्व की खुशियों को दोगुना कर दिया।

Related News

महिला जागृति शाखा की इस पहल से न केवल बच्चों में दीपावाली की खुशियों का संचार हुआ, बल्कि यह भी संदेश मिला कि समाज में सामूहिकता और एकता का महत्व कितना बड़ा होता है।

इस प्रकार के आयोजन बच्चों के लिए प्रेरणा स्रोत बनते हैं और उन्हें समाज में अपनी जिम्मेदारियों का एहसास कराते हैं। आयोजन की सफलता ने यह सिद्ध कर दिया कि खुशी बांटने से ही असली खुशियों का अनुभव होता है। इस पहल ने सभी को मिलकर मनाने की प्रेरणा दी, जिससे दीपावाली का पर्व और भी खास बन गया।

Related News