रायपुर। दीनदयाल थाना क्षेत्र अंतर्गत उधार का पैसा संबंधी लेन देन के विवाद के चलते जान से मारने की धमकी दी गई है। उक्त मामला आरडीए कालोनी डीपरापारा रायपुरा का है। इस मामले में अपराध क्रमांक 135/25 धारा बीएनएस 296, 351-3, 3-5 के तहत मामला दर्ज किया गया है।