CG News: लेम्प्स प्रबंधक एवं कर्मचारियों के लापरवाही से धान की राशि पाने भटक रही है वृद्ध किसान महिला

भानुप्रतापपुर। अगले नवम्बर महीने से पुनः वर्ष 2024-25 शासकीय समर्थन मूल्य पर धान खरीदी प्रारंभ होने जा रहा है। सेवा सहकारी समिति भानुप्रतापपुर के कर्मचारियों के लापरवाही के कारण एक गरीब वृद्ध महिला को पिछले वर्ष का 19 क्विंटल 20 किलो धान का भुगतान 41 हजार 913 रुपये एवं बोनस के रूप में मिलने वाले 17 हजार रुपये कुल लगभग 59 हजार रुपये नही मिले। अपनी रकम के लिए महिला कभी लेम्प्स का तो कभी बैंक का चक्कर लगा रही है। बता दे कि भानुप्रतापपुर सेवा सहकारी समिति के अंतर्गत कई ऐसे किसान है जिन्हें धान बेचने के एक वर्ष उपरांत एक रुपये भी नही मिले है।

एक ओर केंद्र व राज्य सरकार किसानों के आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे है। लेकिन लेम्प्स प्रबंधक एवं धान खरीदी केंद्र प्रभारी कर्मचारियों के लापरवाही के कारण किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
धान विक्रय की पावती
सेवा सहकारी समिति भानुप्रतापपुर पंजीयन क्रमांक 358, दिनांक 12 जनवरी 2024, रसीद क्रमांक 3499, कृषक का नाम जैनबत्ती पति स्व भूखउ राम ध्रुव निवासी नारायणपुर, ऋण पुस्तिका 128568, कृषक जैनबत्ती ने 48 बोरा मोटा धान वजन 19 क्विंटल 20 किलो 2183 की दर से 41 हजार 913 रुपये 60 पैसे का धान की बिक्री की। वही इस वर्ष भाजपा सरकार ने 31 सौ रुपये की दर से धान खरीदी किये जाने की घोषणा किया है। बोनस के रूप ने जैनबत्ती को बोनस के रूप में 917 रुपए प्रति क्विंटल से की दर से लगभग 17 हजार रुपये अतिरिक्त मिलना था। अगर कुल मिलाकर 59 हजार रुपये मिलने थे लेकिन कृषक जैनबत्ती को मार्च 2024 में मात्र 8000 रुपये दिए है। शेष राशि पाने के लिए अभी तक सोसायटी व बैंक का चक्कर लगा रही है।

कृषक जैनबत्ती ने बताया कि पति की मृत्यु 2000 में हो गई थी घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नही है। धान बेचकर जो राशि मिलती है उससे ही पूरे वर्ष का गुजारा होता है। पिछले वर्ष भी 19 क्विंटल धान बेची थी बोनस के साथ राशि मिल जाती तो साल भरकर का खर्च चल जाती लेकिन इस बार धान बेचने के बाद भी मुझे राशि नही मिली केवल कर्मचारी चेतन नेताम के द्वारा मात्र 8 हजार रुपए दिए है। पिछले वर्ष मेरे द्वारा सोसायटी से खाद के लिए 17 हजार ऋण लिया गया था, लेकिन मेरा को धान को खरीदी में नही चढ़ाए जाने से बाहर से कर्जा लेकर उस राशि की भरपाई की हूँ।
उन्होंने बताया कि धान की राशि के लिए धान खरीदी प्रभारी चेतन नेताम के पास जाने पर लेम्प्स
प्रबंधक से मिलने को कहते है। लेम्प्स प्रबंधक लवण कश्यप के पास जाने पर बैंक में जाकर बात करने को कहते है। मैं एक साल से चक्कर लगाते थक चुकी हूँ, उम्र अधिक होने से ज्यादा दौड़भाग नही कर सकती हूँ।

Related News

इस सम्बंध में लेप्प्स प्रबंधक लवण कश्यप से जानकारी लेने पर कहा कि भानुप्रतापपुर लेम्प्स के अंतर्गत चार धान खरीदी केन्द्र आते है, मैं कहा कहा देखूंगा, सभी जगह देख पाना संभव नही है। एक जवाबदार अधिकारी का ऐसा बयान दिए जाने अशोभनीय है। वही रानवाही धान खरीदी प्रभारी ने कहा कि चेतन नेताम भी कृषक जैनबत्ती को गुमराह करने में लगा हुआ है। यदि रानवाही धान खरीदी की सूक्ष्मता
से जांच किये जाने तो कई अनियमितता सामने आएगी।

 

 

 

Related News