CG News : फरसगांव में 120 शिक्षकों को स्पोकन इंग्लिश का दिया जा रहा है प्रशिक्षण…

फरसगांव। फरसगांव विकासखंड स्रोत समन्वयक कार्यालय में आज 19 नवंबर को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के आदेश अनुसार सहायक शिक्षकों का पांच दिवसीय स्पोकन इंग्लिश प्रशिक्षण का शुभारंभ बीआरपी भास्कर वर्मा के द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र पर पूजा अर्चना कर किया गया, इसके पश्चात सरस्वती वंदना की गई। इस दौरान लेखापाल सुदीप द्विवेदी, सौम्य देवांगन, अतुल सिंगरौल, डीआरजी संध्या श्रीवास्तव व्याख्याता, विनय मजूमदार व्याख्याता एवं लोकेश्वर बारले उपस्थित रहे।
CG News : इस दौरान भास्कर वर्मा ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्पोकन इंग्लिश प्रशिक्षण काफी रोचक है आप पूरे अनुशासन के साथ इस प्रशिक्षण को लेने के लिये तत्पर रहे,  निश्चित ही इसका फायदा स्कूली बच्चों को पहुंचेगा।  प्रशिक्षक एवं प्रशिक्षणार्थियों के आपसी सहयोग से इंग्लिश स्पोकन का यह प्रशिक्षण काफी आसान होगा,  हमारे सभी प्रशिक्षक अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त करके राज्य से आए हुए हैं इन्हें सहयोग प्रदान कीजिए  उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि हमारे जिले में यह प्रशिक्षण तीन ब्लाकों में हो चुका है वर्तमान में दो ब्लॉक में यह प्रशिक्षण चल रहा है अभी वर्तमान में 120 शिक्षकों के 60-60 के  दो ग्रुप बना कर अलग अलग कमरों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है, बाकी बचे शिक्षकों को अगले चरण में ट्रेनिंग दिया जाएगा ।

Related News