नागपुर।
महाराष्ट्र के नागपुर में एल्युमिनियम फॉयल फैक्ट्री में विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई. इस हादसे में 5 लोगों की जलने से मौत हो गई है. घटना शुक्रवार शाम करीब 7 बजे की है. धमाका इतना जबरदस्त था कि इसका धुआं एक किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रहा था. आग के चपेट आने से तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं दो गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
जानकारी के मुताबिक नागपुर के उमरेड एमआईडीसी स्थित एल्युमिनियम फॉयल बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक हुए ब्लास्ट के बाद भीषण आग लग गई, जिसमें 5 लोग घायल हो गए थे, जिन्हें नागपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इनमें से 2 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. नागपुर के ग्रामीण एसपी हर्ष पोद्दार ने दी इस घटना में 5 लोगों के मौत होने की पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में एल्युमीनियम पाउडर की वजह से आग और ज्यादा भड़क गई थी.
Blast- एल्युमीनियम फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद लगी भीषण आग, 5 की मौत

12
Apr