239 नग प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन बरामद
हिंगोरा सिंह
Related News
अम्बिकापुर ,सरगुजा
प्रतिबंधित नशीले पदार्थो की खरीद बिक्री मे शामिल आरोपियों पर सरगुजा पुलिस द्वारा लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम के मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि थाना दरिमा पुलिस टीम कों दिनांक 12/04/25 कों मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि आरती सोनी ग्रे रंग के ऑल्टो के टेन कार क्रमांक सीजी/15/ई सी/4978 के डिक्की मे झोला मे नशीला इंजेक्शन रखकर खड़े होकर अपने घर पास नशेड़िया कों नशीला इंजेक्शन की बिक्री कर रही हैं।
पुलिस टीम द्वारा मुखबीर सुचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मौक़े पर पहुंचकर देखा गया जो ग्राम ससकालो में महिला संदेही आरती सोनी अपने घर के सामने रखे कार के डिक्की में झोला से निकालकर नशीला इंजेक्शन की बिक्री कर रही थी जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम आरती सोनी पति मनोज सोनी उम्र 35 वर्ष ग्राम खैरबार हाई स्कूल के सामने हाल मुकाम ग्राम ससकालो थाना दरिमा का होना बताई, पुलिस टीम द्वारा आरोपिया से मुखबीर सूचना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर संतोषप्रद जवाब नही दिया गया, जो संदेही महिला के कब्जे मे रखे कार क्रमांक सीजी/15/ई सी /4978 के डिक्की मे रखे झोला की तलाशी लेने पर कुल 239 नग buprenorphine injection मात्रा 478 एम. एल. कुल किमती मशरुका लगभग 228000/- रुपये बरामद किया गया, उक्त प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन के सबंध मे आरोपिया से पूछताछ किये जाने पर उक्त नशीला इंजेक्शन कों स्थानीय स्तर पर लाकर नशेड़ियों कों बिक्री करना स्वीकार किया गया, आरोपिया के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त ऑल्टो के टेन कार क्रमांक सीजी/15/ई सी /4978 अनुमानित मशरुका लगभग 06 लाख रुपये जप्त किया गया हैं, आरोपिया के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना दरिमा मे अपराध क्रमांक 50/25 धारा 21(सी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण मे आरोपिया कों गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता हैं।