mahadev satta app: FIR पर बोले भूपेश बघेल- ‘नया खेल शुरू हो गया.. उनको खटक रहा हूं मैं’

mahadev satta app

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर से केंद्र और राज्य सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाएं है सोशल मीडिया में एक के बाद एक कई पोस्ट कर भूपेश बघेल ने  कहा ‘पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनना और पंजाब का प्रभारी बनना, इन लोगों को खटक रहा है’ अब नया खेल शुरू किया गया है. लेकिन हम डरने और झुकने वालों में से नहीं हैं.

 

बता दें मंगलवार को CBI ने महादेव सट्टा एप मामलें में भूपेश बघेल पर एफआईआर दर्ज किया है. पूर्व मुख्यमंत्री ने इस कार्रवाई पर तंज कसा.

यह भी पढ़ें: liquor scam: रिमांड खत्म.. कवासी लखमा को कोर्ट में किया गया पेश

उन्होंने पूछा कि यदि शुभम सोनी के आरोप पर मुझ पर FIR हो सकती है तो मैं भी आरोप लगा रहा हूँ कि मोदी-शाह-विष्णुदेव साय के संरक्षण में “महादेव एप” चल रहा है. क्या CBI इस पर जाँच और कार्रवाई करेगी?

देखें भूपेश बघेल का पोस्ट: https://x.com/bhupeshbaghel/status/1907343635319751126