liquor scam: रिमांड खत्म.. कवासी लखमा को कोर्ट में किया गया पेश

liquor scam

शराब घोटाला मामले में जेल में बंद पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को आज न्यायालय में पेश किया गया.  न्यायिक रिमांड समाप्त होने की वजह से उन्हे कोर्ट में पेश किया गया.

 

बता दें 2161 करोड़ के शराब घोटाला मामले में बीते जनवरी माह में कवासी लखमा को  ED ने हिरासत में लिया था.

यह भी पढ़ें: LIVE: बोले किरेन रिजिजु- 97 लाख सुझावों पर विचार के बाद लाएं है बिल

बीते महीने सुनवाई के बाद ED की स्पेशल कोर्ट ने लखमा की न्यायिक रिमांड 4 मार्च तक बढ़ा दी थी. जिसके बाद  रिमांड समाप्त पर लखमा को आज फिर से कोर्ट में पेश किया गया. ED का दावा है कि लखमा ने घोटाले में प्रमुख भूमिका निभाई थी. जबकि लखमा के वकीलों ने उनके खिलाफ सबूतों को कमजोर बताया है.