राजकुमार मल
भाटापारा – स्थानीय पंजाबी गुरुद्वारा गुरूसिंघ सभा समिति द्वारा सिक्ख पंथ के प्रथम गुरु श्री गुरुनानक देव की चरण छोह धरती अमरकंटक हेतु समस्त श्रद्धालुओं के लिए एक धार्मिक यात्रा आयोजित की गई जिसमें बड़ी संख्या महिलाएं,पुरूष और बच्चे शामिल हुए,जिसे समाज वरिष्ठ स.भागसिंह जी सलूजा एवं कार्यकारी अध्यक्ष अरुण छाबड़ा बटी छाबड़ा ने झंडी दिखाकर रवाना किया ।
यह यात्रा आज 30 नवंबर को रवाना हुई 1 दिसम्बर सायं भाटापारा वापस पहुँचेंगी । समाज के वरिष्ठ जनों जिनमें बुजुर्ग माताओं का उत्साह इस यात्रा का आकर्षण का केन्द्र रहा । सभी श्रद्धालु गुरबाणी के शबद कीर्तन करते हुवे इस धार्मिक यात्रा का आनंद लिया श्रद्धालुओं के लिये यात्रा में अनेक पड़ावों पर चाय नाश्ते एवं लँगर की व्यवस्था रखी गई । अमरकंटक पहुँचने पर समस्त श्रद्धालुओं के लिए गुरुद्वारा साहिब में ठहरने एवं लंगर की उत्तम व्यवस्था रखी गई ।
यात्रा अवसर पर अध्यक्ष सरदार त्रिलोक सिंह सलूजा अरूण छाबड़ा,अमन छाबड़ा ,राजा सिंह टूटेजा , कन्हैया सेठी ,बेअंत सिंह , राजेन्द्र छाबड़ा,जसमीत सिंघ ,रघुबीर मक्कड़,स. भाग सिंह सलूजा,स. इंदरजीत सिंघ राणा हरभगवान सिंह गुम्बर,राजा गुरभेज सिंह गुम्बर,बलविंदर सिंह, हरीश राजपाल,राजकुमार छाबड़ा,हजूरी रागी साहबान,हरजीत ख़ालसा ,संतोष आनंद का सहयोग एवं मार्गदर्शन इस धार्मिक यात्रा का प्रमुख केन्द्र रहा । पंजाबी गुरुद्वारा गुरूसिंघ सभा के वरिष्ठ गुलशन सचदेव ,स.महेन्दर सिंग सलूजा,स.भगतसिंह छाबड़ा ,स.नरिन्दर सिंघ बाली हरभगवान छाबड़ा आदि ने सभी यात्रियों को कुशल यात्रा की शुभकामनाएं दी ।