Baby elephants
छत्तीसगढ़ के गोमर्डा के जंगल से हाथियों की मस्ती करने का मजेदार वीडियो सामने आया है. जिसमें पानी के लिए हाथी के दो बच्चे आपस में मस्ती करते दिख रहे हैं.

बताया गया है यह वीडियो बरमकेला रेंज का हैं. जो 29 अप्रैल की शाम 6 बजकर 18 मिनट को रिकार्ड हुआ है . यहां के दैय्यन परिसर 1004 आरएफ में बने पानी के टंकी में हाथी दल पानी पीने आया था.

इसी बीच दल के बड़े हाथी पानी पी रहे थे और छोटे हाथी पीछे रह गए. तभी तो बच्चे टंकी को ओर आए. तो एक हाथी के बच्चे ने दूसरे को अपनी सूंड से पीछे ढकेल दिया. बताया गया है दल में 28 हाथी है जो हर दिन शाम को पानी पीने यहां पहुंचते हैं.
देखें वीडियो: