:दिपेश रोहिला:
जशपुर। पशु तस्करी के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने झारखंड से धर दबोचा. आरोपी पिछले माह से फरार था जिसकी तलाश पुलिस कर रही थी.
पुलिस ने बताया कि बीते 26मई 2024 को थाना तुमला पुलिस के द्वारा ग्राम बारों में रात्रि लगभग 11.00 बजे संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी कि इसी दौरान गंझियाडीह की ओर से एक टाटा मैजिक(छोटा हाथी )वाहन क्रमांक जेएच01ईयू9753 के आने पर पुलिस के द्वारा उसे हाथ देकर रोकने का प्रयास किया गया परंतु उक्त वाहन के द्वारा पुलिस को देखकर वाहन को न रोककर गाड़ी को तेज गति से चलाते हुए भागने का प्रयास कर रहा था।
जिस पर संदेह होने पर थाना तुमला पुलिस के द्वारा संदेही वाहन का पीछा किया गया पुलिस को पीछा करते देख आरोपियों ने कुछ दूरी पर जंगल के पास वाहन को छोड़कर जंगल का फायदा उठा कर भाग गए थे। पुलिस के द्वारा जब संदेही वाहन की चेकिंग की गई तो उसमें रस्सी से बंधा हुआ तीन नग गौ वंश बरामद हुआ था पुलिस ने आरोपियों को चिन्हित कर लिया था, पुलिस के द्वारा मामले के फरार आरोपियों की लगातार पतासाजी की जा रही थी।
पुलिस को पता चला कि आरोपी साजिद अंसारी रांची क्षेत्रांतर्गत अपने गृह ग्राम पकरिया, जिला रांची में है, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के द्वारा पुलिस टीम गठित कर आरोपी साजिद की धर पकड़ हेतु, झारखंड रवाना की गई, जहां जशपुर पुलिस की टीम ने ग्राम पकरिया, थाना चान्हो, जिला रांची (झारखंड) से आरोपी साजिद को हिरासत में लेकर वापस लाया गया। गिरफ्तारी में तुमला थाना प्रभारी कोमल सिंह नेताम, सहायक उप निरीक्षक टेकराम सारथी, आरक्षक देव सिंह एक्का व सुरेश मिंज की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।