Ambikapur : नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान

Ambikapur :

हिंगोरा सिंह

Ambikapur : नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान

Ambikapur :  अम्बिकापुर !  पिछले दिनों सरगुजा पुलिस एवं सरगुजा जिले के स्वैच्छिक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान् में संचालित ‘नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान’ एवं परामर्श केंद्र घड़ी चौक अम्बिकापुर के द्वारा संत हरकेवल शिक्षा महाविद्यालय अम्बिकापुर में सरगुजा जिले के पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल के मार्गदर्शन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लो के कुशल नेतृत्व में भावी शिक्षक-शिक्षिकाओं (शिक्षार्थियों) को जागरूक करने एवं समाज परिवर्तन में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नशामुक्ति अभियान, यातायात सुरक्षा,साइबर क्राइम,पाक्सो एक्ट,बाल, संरक्षण अधिनियम, महिला सुरक्षा से संबंधित अभिव्यक्ति एप विषय पर एक दिवसीय  कार्यशाला का आयोजन किया गया।

Kondagaon Collector : कर्तव्य में गम्भीर लापरवाही बरतने के कारण सहायक शिक्षक एलबी नीता मण्डावी एवं  नरसिंह मण्डावी तत्काल प्रभाव से निलंबित
Ambikapur : कार्यक्रम में काउंसलर के रूप में कवि संतोष सरल भी ‘नशा मुक्ति अभियान और युवा’ विषय पर अपनी बात रखी।
इस अच्छे आयोजन के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य अंजन सिंह को साधुवाद।

Related News