Amarnath के बाद अब डोडा में भी फटा बादल, खड़े-खड़े मलबे में समा गए वाहन

Amarnath के बाद अब डोडा में भी फटा बादल, खड़े-खड़े मलबे में समा गए वाहन
  1. Amarnath के बाद अब डोडा में भी फटा बादल, खड़े-खड़े मलबे में समा गए वाहन

  2. श्रीनगर: Amarnath के बाद अब जम्मू-कश्मीर के डोडा गुंटी वन में बादल फटने की घटना सामने आई है।

Amarnath इसके कारण बाढ़ के हालात बन गए। लिहाजा कई गाड़ियां मिट्टी में धंस गईं।

Amarnath यही नहीं हाईवे ब्लॉक हो गए। बताया जा रहा है बाढ़ का पानी सेना के शिविर में भी घुस गया।

Also read : https://jandhara24.com/news/105675/hypothecation-termination-can-be-done-sitting-at-home-in-chhattisgarh-under-tunhar-sarkar-tuhar-dwa

Amarnath हालांकि अभी तक किसी के भी हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है, मगर बताया जा रहा है कि इलाके के कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

Amarnath के बाद अब डोडा में भी फटा बादल, खड़े-खड़े मलबे में समा गए वाहन
Amarnath के बाद अब डोडा में भी फटा बादल, खड़े-खड़े मलबे में समा गए वाहन

रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय अधिकारी ने बताया कि ठठरी बेल्ट के गुंटी वन क्षेत्र में सुबह लगभग चार बजे बादल फटा, जिस वजह से भारी बाढ़ आ गई।  इस कारण कुछ वाहन कीचड़ में फंस गए।

कुछ देर के लिए हाईवे ब्लॉक हो गया था, मगर अब इसे यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है।

ठठरी में बादल फटने से सड़कें जलमग्न हो गई। लिहाजा, आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया।

वहीं प्रशासन की तरफ से राहत कार्य चलाया जा रहा है।

Also read : Bijapur : नाले में गिरने के बाद लापता हुए जवान की मिली लाश

जो गाड़ियां मिट्टी में धंस गई हैं, उन्हें JCB के माध्यम से बाहर निकाला जा रहा है, इसके साथ ही सड़कों से मलबा हटाया जा रहा है।

स्थानीय अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया है कि बादल फटा था, मगर गनीमत रही कि इसमें किसी के भी हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।

Amarnath के बाद अब डोडा में भी फटा बादल, खड़े-खड़े मलबे में समा गए वाहन
Amarnath के बाद अब डोडा में भी फटा बादल, खड़े-खड़े मलबे में समा गए वाहन

हालांकि बाजार और दुकानों से सामने मलबा एकत्र हो गया है। जिसे हटाने का कार्य किया जा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU