Ram Navami festival- रामनवमी पर्व पर राम जानकी हनुमान मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई

हवन पूजन के साथ जगह-जगह भंडारा

संजय सोनी

भानुप्रतापपुर। राम नवमी के पावन पर्व पर रविवार को नगर स्थित राम जानकी हनुमान मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
शिव-गायत्री , दुर्गा मंदिर, संतोषी मंदिर, राधाकृष्ण व सांई मंदिर, बिजली आफिस शिव-पार्वती मंदिर सहित क्षेत्र के मंदिरो में राम नवमी की धूम रही। सुबह से देर रात्रि तक मंदिरो में भक्तजनो के भीड़ रही है। भजन-कीर्तन पूजाअर्चना होते रहे। जगह-जगह महाप्रसादी भंडारा का आयोजन किया गया।

हिंदू नववर्ष आयोजन एवं राष्ट्रीय सुरक्षा मंच,श्रीराम जानकी हनुमान मंदिर समिति भानुप्रतापपुर के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामनवमी के शुभ अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस बार खास बात है कि विशेष प्रकार की झांकी व लैसर युक्त श्रीराम जी की तस्वीर व इलेक्ट्रॉनिक फटाका ,मांदरी नृत्य,वानर सेना विशेष प्रकार की आतिश बाजी को शोभायात्रा में शामिल किया गया। जो नगर के लोगों के लिए खास आकर्षक का केंद्र होगा

 

 

 

शोभायात्रा में शामिल रहेंगी आकर्षक झांकी

बता दे कि आकर्षित और सुंदर होगी. कड़ी सुरक्षा के बीच शांति पूर्वक इस बार भी शोभायात्रा निकाली जाएगी और यह शोभा यात्रा नगर के श्री राम जानकी हनुमान मंदिर से शाम 5:00 बजे निकाली गई जो गुरद्वारा बसस्टैंड परशुराम चौक तक जाएगी और पुनः राम मंदिर में पहुँच कर महारती के पश्चात समापन हुई।

*राधाकृष्ण मंदिर में विशेष पूजा*

चैत्र नवरात्रि के पावन दिवस राम नवमी के दिन रविवार को श्री राधा कृष्ण मंदिर की स्थापना का प्रथम वार्षिक उत्सव एवं शिरडी सिद्ध सांई मंदिर सांई बाबा का अभिषेक हवन पूजन व भंडारा का आयोजन किया गया। भक्तिमय भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सुभाषपार में 8 दिवसीय श्रीमद देवी भागवत अमृत कथा का विश्राम हो गया। शनिवार रात्रि एक बजे हवन पूजन कार्यक्रम किया गया। रविवार को कन्या भोजन एवं भंडारा का आयोजन किया गया। महाराज देव कृष्ण शास्त्री ने बताया कि श्रीमद देवी भागवत कथा अमृत कथा है। शरीर तो नाशवर है, आत्मा अमर हो जाता है। उन्होंने बताया कि देवी भागवत कथा श्रवण से आत्मा देविलोक, शिव कथा से शिवलोक, भागवत बैकुंठ एवं पितरो को मोक्ष की प्राप्ति होती है।

बिजली आफिस भानुप्रतापपुर में भी राम नवमी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह हवन पूजन करते हुए भंडारा का आयोजन किया गया।

सशस्त्र सीमा बल 33 वी वाहिनी केवटी में भी राम नवमी पर्व भक्तिभाव से मनाया गया। कैम्प स्थित देवी मंदिर में विधि विधान से हवन पूजन किया गया। तत्पश्चात भंडारा का आयोजन किया गया। कमांडेंट महेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि राम नवमी पर्व पर कैम्प में हवन पूजन व महाप्रसादी भंडारा का आयोजन किया गया।