रायपुर। एक लंबे समय से स्वास्थ्य में समुचित सुधार नहीं होने के फलस्वरूप विनोद कुमार शुक्ल कल शाम को रायपुर स्थित एम्स में भर्ती किए गए हैं।
पिछले दिनों रायपुर स्थित अस्पताल नारायणा एम एम आई से डिस्चार्ज होने के बाद भी विनोद कुमार शुक्ल पूरी तरह से स्वास्थ्य नहीं हुए थे । जिसके फलस्वरूप विनोद कुमार शुक्ल को एम्स में भर्ती किया गया है।
एम्स में उन्हें I C U में रखा गया है तथा एम्स के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उनकी चिकित्सा की जा रही है ।
आज और कल में बहुत सारे नए _नए टेस्ट भी एम्स में लिए गए हैं। अब एक नए रूप में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा विनोद कुमार शुक्ल की चिकित्सा की जा रही है ।
विनोद कुमार शुक्ल के सुपुत्र शाश्वत गोपाल शुक्ल उनकी देख रेख में लगे हुए हैं। आलोक पुतुल , देवेंद्र शुक्ल , मीतू गुप्ता परिवार के सदस्य की तरह विनोद कुमार शुक्ल की देख रेख में हमेशा की तरह लगे हुए हैं।
गंभीर साहित्य से अनुराग रखने वाले और विनोद कुमार शुक्ल से प्रेम करने वाले देश_ विदेश के अनेक साहित्य अनुरागी विनोद कुमार शुक्ल के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं।
हम सब विनोद कुमार शुक्ल के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं। अपने प्रिय कवि को पुनः लिखते और पढ़ते हुए देखने की उज्ज्वल कामना भी करते हैं।