Srimad Bhagwat Geeta : श्रीमद् भागवत गीता ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन, आइये देखे VIDEO
Srimad Bhagwat Geeta : अभनपुर – श्रीमद् भागवत गीता ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन 31 जुलाई से 7 अगस्त 2024 तक ग्राम भेलवाडीह , आयोजक पटेल परिवार द्वारा के संकल्प से किया जा रहा है । कथा वाचिक देवी गरिमा शर्मा सद गुरुदेव श्री निरंजन महाराज जी की शिष्य हैं ।
श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन स्वर्गीय प्रिंस पटेल की प्रथम पुण्यतिथि तथा पूर्वज स्वर्गीय मनराखन पटेल, राजकुमार पटेल , शारदा पटेल , सुरेंद्र पटेल, केजा बाई पटेल , कृष्ण लाल पटेल की आत्मा की शांति के लिए यह आयोजन किया जा रहा है ।
Srimad Bhagwat Geeta : मुख्य आयोजक ईश्वर पटेल प्रतिष्ठित व्यवसाय एवं समाज सेवक ने नहीं बताया कि सभी कृष्ण भक्तों श्रोता गानों को एक-एक पौधा देकर उनका सम्मान किया जाएगा तथा अपील की जाएगी कि अधिक से अधिक पेड़ लगाए लगभग 5000 से अधिक पौधे एकत्रित किए गए हैं। जिसे सभी श्रद्धालुओं को वितरण किया जावेगा । आयोजक ने सभी कृष्ण भक्तों से आग्रह अपील किया कि अधिक से अधिक संख्या में कथा श्रवण करने आए ।
Bilaspur Crime News : इंस्टाग्राम पर दोस्ती, दुष्कर्म कर युवक ने वसूले पांच लाख
कथा में सांसद विधायक भैया को सहित समाज के प्रदेश पदाधिकारी को भी आमंत्रित किया गया है । बरसात को ध्यान में रखते हुए पंडाल, कथा स्थल में बैठक व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं की तैयारी की जा रही है ।