- वर्षो से बंद है शहर का वाटर एटीएम व बायो शौचालय
- जानकारी दिए जाने के बाद भी कोई सुनवाई नही
सरायपाली। केंद्र सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिधान के तहत देश भर में चलित बॉयो शौचालय व सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराए जाने हेतु वाटर एटीएम नगर व शहरों के लोगो के लिए सुविधाएं दी गई थी । किंतु स्थानीय नगरपालिका व जनपद पंचायत की लापरवाही व निष्क्रियता के चलते लाखो रुपये के वाटर एटीएम व बायो शौचालय कबाड़ में जंग कहा रहे हैं । नगरपालिका द्वारा बस स्टैंड व तहसील कार्यालय में भारी भीड़ को देखते हुवे वाटर एटीएम स्थापित किया था किंतु आज दोनों स्थानों पर स्थापित वाटर एटीएम जंग खाकर कबाड़ हो रहा है । वर्षो से यह दोनों वाटर एटीएम बन्द होने से आमजनता को इसका लाभ नही मिल रहा है ।
इसी तरह सुलभ बायो शौचालय को ध्यान में रखते हुवे सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत जनपद पंचायत द्वारा भी चलित बायो शौचालय कुछ स्थानों पर लगाया गया था । किंतु इस शौचालय का समुचित उपयोग नही होने व रखरखाव के अभाव में लाखों रुपयों की लागत से यह चलित बायो शौचालय जहां तहां पड़ा है व जंग खाकर कबाड़ की स्थिति में आ गया है । कुछ महीनों पहले एक चलित बायो शौचालय जनपद परिसर के अंदर था किंतु इसके अनुउपयोग के चलते यह अभी लावारिस स्थिति में पंजीयन कार्यालय के पास पड़ा हुआ है ।
शहर में विभिन्न स्थानों पर बंद पड़े वाटर एटीएमों को प्रारंभ करने एवं बस स्टैंड के पास महिला प्रसाधन बनवाने के संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता रणवीर मेश्राम के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सरायपाली को ज्ञापन दिया गया है। एसडीएम को दिए ज्ञापन में मेश्राम ने उल्लेख किया है कि आगामी दिनों में भीषण गर्मी को ध्यान में व रखते हुए बस स्टैंड एवं तहसील कार्यालय के पास वॉटर एटीएम को अतिशीघ्र प्रारंभ करने की आवश्यकता है। विगत कई महीनों से दोनों वाटर एटीएम बंद पड़े हुए हैं तथा कबाड़ होने की स्थिति में हैं।
उनके द्वारा प्रतिवर्ष इस संबंध में ध्यानाकर्षण कराया जाता है, इसके बावजूद अपेक्षाकृत सुधार नहीं हो रहा है। श्री मेश्राम ने आगे लिखा है कि तहसील कार्यालय के पास अधिकारियों के आने-जाने के लिए जो मुख्य मार्ग बना है, उसके पास ही वाटर एटीएम है, लेकिन इसपर किसी का भी ध्यान नहीं जाता। इसी तरह बस स्टैंड में भी जो वाटर एटीएम है वह भी अब कबाड़ होने की स्थिति में है। पूर्व में बस स्टैण्ड में वाटर एटीएम के पास में ही महिला प्रसाधन भी बनाया गया था, जिसे प्रारंभ करने के लिए उनके द्वारा कई बार निवेदन किया गया, परंतु प्रारंभ करने के स्थान पर उसे नष्ट कर दिया गया।
बसों से आने जाने वाली महिलाओं को बस स्टैंड में प्रसाधन के अभाव में बहुत अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वर्तमान में जो प्रसाधन है, वह दूर होने के कारण बस छूट जाने के डर से महिलाएं वहां तक नहीं जाना चाहतीं। अतः इन समस्याओं को देखते हुए उन्होंने एसडीएम से बंद वाटर एटीएमों को पुनः प्रारंभ करने के साथ-साथ आगामी गर्मी को ध्यान में रखते हुए तहसील कार्यालय, संजना सिनेमा के पास, पुराना टैक्सी स्टैंड, सुमित बाजार के पास, घंटेश्वर मंदिर एवं झिलमिला चौक के पास प्याऊ घर भी खुलवाने की मांग की है।