Press Conference : राष्ट्रीय संस्था शिक्षा अंजोर भारत का प्रेस कॉन्फ्रेंस सम्पन्न

Press Conference :

Press Conference :  पत्रकारों को संस्थापक डॉ.पूर्णानंद मिश्रा एवं उपाध्यक्ष अनिल सिंह साव ने संबोधित किया

Press Conference :  बसना !  प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए शिक्षा अंजोर भारत के संस्थापक डॉ.पूर्णानंद मिश्रा ने कहा कि हमारी परिकल्पना है कि बसना विकास खंड शिक्षा क्षेत्र में अग्रणी रहे।

इसी के तहत विकासखंड बसना में शिक्षा विभाग में अभिनव प्रयोग किया जा रहा है। प्रत्येक संकुऐ में तीन-तीन स्मार्ट शिक्षक पुरुष एवं महिला,स्वप्रेरणा से गणवेश धारण,साउंड सिस्टम की सहायता से प्रार्थना सभा,मासिक गीत, नवाचारी गतिविधियों से शिक्षण,गतिविधि आधारित अध्यापन कार्य जैसे अनेक अभिनव प्रयोग से बच्चों में अप्रत्याशित शैक्षणिक गुणवत्ता में वृद्धि आया है।

इस अभिनव प्रयोग को पूरे भारतवर्ष में ले जाने के लिए उपाध्यक्ष शिक्षा अंजोर भारत अनिल सिंह साव,क्षीरोद्र कुमार पुरोहित,प्रेमचंद साव,डॉ.वीरेंद्र कर,डिजेंद्र कुर्रे,रीता पति, गीतांजलि नाग,डॉ.विवेकानंद दास,विद्याधर साव, हीराधर साव सहित सैकड़ों शिक्षक साथी मिलकर राष्ट्रीय संस्था शिक्षा अंजोर की स्थापना किया गया है।

इसके तहत पूरे राष्ट्र में बच्चों के समग्र विकास,सर्वांगीण विकास,शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने हेतु प्रयास किया जाएगा।राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल सिंह साव ने बताया कि भारत के समस्त समर्पित सरकारी शिक्षक-शिक्षिकाओं को साथ लेकर देश की सरकारी शिक्षा को बेहतर बनाने की दिशा में सदैव कार्य किया जाएगा और शिक्षकों के कौशल विकास हेतु प्रशिक्षण का प्रयास किया जाएगा।

Jagdalpur : मादक पदार्थो की तस्करी पर अंकुश लगाने लगातार कार्यवाही जारी

Press Conference : इस अवसर पर क्षीरोद्र कुमार पुरोहित,प्रेमचन्द साव,डिजेन्द्र कुर्रे,ललिता विशाल,रीता पति, गीतांजलि नाग,नरेश कुमार मिश्रा,विद्याधर साव, शिवकुमार साहू,अरुण प्रधान,हीराधर साव,मयंक गुप्ता, सुशील प्रधान,सरविंद सिदार, प्रेमचन्द भोई, वीरेंद्र साहू,राजू साहू आदि उपस्थित रहे।

Related News