Breaking News : अबूझमाड़ भीषण मुठभेड़ में 30 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि…..आइये पढ़े पूरी खबर

Breaking News :

Breaking News :  सुरक्षा बलों के साथ अबूझमाड़ मुठभेड़ में 30 नक्सली ढेर

 

 नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में 30 माओवादियों के मारे जाने की खबर को बड़ी कामयाबी बताते हुए इसे सराहनीय करार दिया।

 

Breaking News :  नारायणपुर !   छत्तीसगढ़ के नारायणपुर एवं दंतेवाड़ा की सीमा पर अबूझमाड़ क्षेत्र में शुक्रवार को अपराह्न एक बजे से हुई भीषण मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 30 नक्सलियों को ढेर कर दिया।

Related News


सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ स्थल से एक एके- 47, एसएलआर सहित कई अन्य आधुनिक हथियार और विस्फोटक सामग्री भी बरामद किए हैं।
नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना प्राप्त होने पर सर्चिंग अभियान के लिए नारायणपुर और दंतेवाड़ा पुलिस की संयुक्त पुलिस पार्टी गई थी। उन्होंने बताया कि बारसूर थाना क्षेत्र के थुलथूली के जंगलों में मुठभेड़ हो रही थी।
इससे पहले एसपी कुमार ने कहा था कि घटना स्थल में रुक रुक कर फायरिंग जारी थी। इस मुठभेड़ में सभी जवान सुरक्षित है। नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान जारी है।

छत्तीसगढ़ में चल रहे अब तक के सबसे बड़े नक्सल ऑपरेशन में शुक्रवार को सुरक्षा बल के जवानों ने30 नक्सलियों को मार गिराया। नारायणपुर और दंतेवाड़ा के सीमा पर अबूझमाड़ क्षेत्र में यह मुठभेड़ नेंदूर एवं थुलथुली गांव के जंगलों में हो रही थी। पुलिस तथा नक्सलियों के बीच आज दोपहर से ही मुठभेड़ जारी है, जिसमें करीब 30 नक्सलियों के शव बरामद किये गए हैं।

राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एक्स पर ट्वीट कर कहा कि नारायणपुर-दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबल के जवानों की नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में 28 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।

श्री साय ने कहा,“जवानों को मिली यह बड़ी कामयाबी सराहनीय है। उनके हौसले और अदम्य साहस को नमन करता हूं। नक्सलवाद के खात्मे के लिए शुरू हुई हमारी लड़ाई अब अपने अंजाम तक पहुंचकर ही दम लेगी, इसके लिए हमारी डबल इंजन सरकार दृढ़ संकल्पित है। प्रदेश से नक्सलवाद का खात्मा ही हमारा लक्ष्य है।”

वहीं बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक पी सुंदरराज ने इस मुठभेड़ में 30 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की। साथ ही उन्होंने दावा किया कि इस मुठभेड़ में शामिल सुरक्षा बलों के जवानों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

वहीं मौके से सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में एके 47, एसएलआर सहित कई अन्य हथियार भी बरामद किये हैं। यह मुठभेड़ नेंदूर और थुलथुली गांव के जंगलों में हो रही थी।

High level meeting : नक्सली मुठभेड़ को लेकर साय ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग

Breaking News :  बताया जाता है कि गुरुवार को डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त टीम नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले के थाना ओर्चा तथा बारसूर क्षेत्र के गांव गोवेल, नेंदूर एवं थुलथुली की ओर सर्च अभियान के लिए रवाना हुई थी। अभियान के दौरान आज अपराह्न लगभग 12:30 से 1:00 बजे के बीच पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। मुठभेड़ में 30 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। सुरक्षा बलों द्वारा सर्च अभियान अभी भी जारी है।

Related News