Sakti Crime :  नशीला पदार्थ सीरप सप्लायर को सक्ती पुलिस ने पटना से किया गिरफ्तार….देखे VIDEO

Sakti Crime : SP अंकिता शर्मा के निर्देश पर  नशीला पदार्थ सीरप सप्लायर को सक्ती पुलिस ने पटना से किया गिरफ्तार

Sakti Crime : सक्ती !   पुलिस अधीक्षक अंकित शर्मा के द्वारा जिले में अवैध नशीले पदार्थ बेचने वाले एवं सप्लाई करने वालों पर की गई कार्रवाई SP के द्वारा नशीले पदार्थों के कारोबारियों पर अंकुश लगाने हेतु कडी़ कार्यवाही करने के दिये दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमा पटेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनीष कुंवर के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र में सक्रिय मुखबिर तैनात कर सूचना संक्लन किया गया मुखबीर के सूचना पर चूना भटठी के पास रगजा में नशीली कफ सिरफ स्कुटी के साथ NDPS ACT के तहत अमित कुमार सारथी उम्र 32 वर्ष ग्राम परसापाली थाना खरसिया को 235 नग प्लास्टिक शीशी शीलबंद जिसमे कुल 23500 एमएल कीमत 39950 / रूपये को आरोपी के कब्जे से बरामद कर धारा 21 (C) NDPS ACT का घटित करना पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया था !

Sakti Crime : पुलिस अधीक्षक अंकित शर्मा ने बताया आरोपी को गिरफ्तार कर नशीले सिरप सप्लायर के संबंध में विवेचना की जा रही थी विवेचना दौरान पाया गया कि उक्त नशीली पदार्थ सिरप की सप्लाई कोरियर के माध्यम से पटना बिहार निवासी मोहन उर्फ रविशंकर प्रसाद सिन्हा के द्वारा नशीली सिरप को सप्लाई किया जाना पाए जाने पर थाना सक्ती एवं साइबर की संयुक्त टीम द्वारा पटना से लाकर गिरफ्तार किया गया है ।

surajpur collector : विशेष पिछड़ी जनजाति पंडो के लिए आयोजित किया गया विशेष शिविर

आरोपी के पास से एक मोबाइल और नशीली पदार्थ सीरप का बिक्री का रकम 8000 रूपए जब्त कर दोनों प्रकरण में तीन आरोपी गिरफतार किया गया !

Related News