Raipur Breaking : मूल्यांकन में लापरवाही बरतने वाले 68 शिक्षकों को माशिमं ने किया ‘ब्लैक लिस्ट’

Raipur Breaking :

Raipur Breaking :  मूल्यांकन में लापरवाही बरतने वाले 68 शिक्षक ‘ब्लैक लिस्ट’

Raipur Breaking :  रायपुर !   छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की ओर से आंसर शीट के मूल्यांकन में लापरवाही बरतने वाले 68 शिक्षकों को  माशिमं ने ब्लैक लिस्ट कर दिया है। इसके साथ ही इन शिक्षकों के एनुअल इन्क्रीमेंट पर भी इसका असर पड़ेगा।
आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि कुल 68 शिक्षकों में से 61 शिक्षक तीन साल और सात शिक्षक पांच साल के लिए मंडल के कार्यों से वंचित किया गया है।


प्रदेश भर से लगभग 10 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने पुनर्गणना और पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन किया था। पुनर्गणना में मूल्यांकनकर्ता ने दिए गए अंकों की पुनः गणना की। इसी तरह पुनर्मूल्यांकन के तहत दो विषय विशेषज्ञों ने उत्तर पुस्तिकाओं का दोबारा मूल्यांकन किया।

Bengaluru Police : बेंगलुरु पुलिस को तलाश है सिरफिरा दरिंदा कातिल की, जिसने युवती के किये 30 टुकड़े, टुकड़ों को फ्रिज में रखा और कमरे का ताला लगाकर हो गया फरार… पढ़े पूरी खबर


Raipur Breaking : दोबारा मूल्यांकन कराने पर छात्रों के अंकों में 20 से लेकर 50 अंक से अधिक की बढ़ोत्तरी हुई। सबसे ज्यादा नंबर की बढ़ोतरी हिन्दी विषय की उत्तर पुस्तिकाओं में हुई है। माशिमं ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए 20 अंक से अधिक वृद्धि होने की स्थिति में मूल्यांकन कर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की है।

Related News