Charama Sadar Bazar Gaurav Path : काल साबित होने लगी गौरव पथ में लगी घटिया क्वालिटी की सोलर लाइट पोल

Charama Sadar Bazar Gaurav Path :

Charama Sadar Bazar Gaurav Path :  काल साबित होने लगी गौरव पथ में लगी घटिया क्वालिटी की सोलर लाइट पोल

Charama Sadar Bazar Gaurav Path :  चारामा ! सदर बाजार गौरव पथ में लगी सोलर लाइट पोल अब लोगों के लिए काल साबित होने लगी हैँ. अध्यक्ष निधि से लगायी गई घटिया क्वालिटी की सोलर लाइट एक युवक के उपर पोल सहित गिरने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद धमतरी बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।

बताया जा रहा हैँ, युवक के सिर, चेहरा और गर्दन सोलर पैनल के कारण कट गया। बुधवार की सुबह 10 बजे जैसा कर्रा निवासी तुलसी यादव पिता खुम्मान यादव 31 वर्ष प्रतिदिन की तरह दूध बाटने चारामा आया था और गौरव पथ मार्ग से अपनी बाईक से गुजर रहा था, तभी अचानक उसके ऊपर सोलर लाइट पोल सहित गिर पड़ी, जिससे वो बाईक से गिर गया, सोलर प्लेट लगने से उसके सिर पर गहरी चोट आयी, उसका चेहरा और गर्दन भी कट गया !

घटना के तत्काल बाद  आस पास उपस्थित लोगों ने उसे चारामा अस्पताल पहुंचाया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर अवस्था में धमतरी रेफर कर दिया गया।

बताया जा रहा हैँ इस सोलर लाइट को एक साल पहले ही लगा हैँ. जो घटिया क्वालिटी के कारण एक साल. में ही नीचे से उसका पाइप सड़ गया। इस पोल में अध्यक्ष निधि से पोल और लाइट लगाने का बोर्ड लगा हुआ हैँ। लेकिन ये लगी हुई लाइट अध्यक्ष के द्वारा अवैध तरीके से लगायी गई हैँ।

जिसका शासन की और से कोई स्वीकृति और टेंडर नहीं हुआ हैँ. और इसी घटिया क्वालिटी की पोल और लाइट जो की बाजार में 10000 से मिलना शुरू हो जाता हैँ, जिसके लिए बिना देर स्वीकृति के अध्यक्ष के द्वारा एक पोल और लाइट का 70000 का बिल नगर पंचायत में दिया था।

Indian Postal Department : प्रेस भवन में भारतीय डाक विभाग द्वारा इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक शिविर का किया गया आयोजन

Charama Sadar Bazar Gaurav Path : जो की बहुत ही बड़ा फर्जीवाडा भी हैँ,  अचानक पोल गिरने से इसकी गुडवत्ता की  पोल भी खुल गई। कमीशन और भ्रस्टाचार के खेल नगर पंचायत चारामा में साफ दिखाई दे रहा हैँ।

Related News