Raipur Breaking : आदर्श विद्यालय मोवा रायपुर में नशा मुक्ति कार्यशाला का आयोजन : वरिष्ठ SP संतोष सिंह ने नशा से बचने के उपाय बताते हुये विद्यार्थियों को एक बेहतर इंसान बनने के लिए प्रोत्साहित किया

Raipur Breaking :

रमेश गुप्ता

Raipur Breaking :  आदर्श विद्यालय मोवा रायपुर में नशा मुक्ति कार्यशाला का आयोजन : वरिष्ठ SP संतोष सिंह ने नशा से बचने के उपाय बताते हुये विद्यार्थियों को एक बेहतर इंसान बनने के लिए प्रोत्साहित किया

 

Raipur Breaking :  रायपुर .. आदर्श विद्यालय मोवा रायपुर में नशा मुक्ति कार्यशाला का आयोजन किया गया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूरन्दर मिश्रा विधायक, कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ संतोष सिंह, विशिष्ट अतिथि संस्था अध्यक्ष विनोद पिल्लई, विशिष्ट अतिथि कॉन्सेलर बी शैलजा , टी सी साज़ि,एवं फिलिप सामुएल उपस्थित रहे !

Related News

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा विद्यार्थियो को निजात कार्यक्रम के उद्देश्य को बताते हुए नशा से होने वाले दुष्परिणामो एवं अपराधों की जानकारी दिये l उन्होंने विद्यार्थियों को नशा से दूर रहकर उचित शिक्षा प्राप्त कर अपने उद्देश्य की प्राप्ति के लिये मार्गदर्शन दिये l उन्होंने समस्त उपस्थित जनों को कभी नशा नहीं करने को शपथ दिलाये एवं नशा के विभिन्न प्रकारों की जानकारियां दिये, उन्होंने नशा से बचने के उपाय बताये हुये एक बेहतर इंसान बनने को प्रोत्साहित किये l

विधायक पुरेनदर मिश्रा विद्यार्थि जीवन के महत्व को समझाया, उन्होंने उत्तम शिक्षा पर समय का सही उपयोगिता की समझाइश दिये l उन्होंने बच्चों से रुबरु होते हुये दोस्त पूर्ण व्यवहार करते हुये नशा के शुरुवाती स्तर की बाते बतायें एवं स्वय को नशा से बचाने को प्रोत्साहित किये !

सामाजिक कार्यकर्ता बी शैलजा साया फाउंडेशन ने अपनी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हुये अपने जीवन को सुरक्षित रखने की सलाह दी l उन्होंने विद्यार्थियो को जीवन मे सफल होने के पांच मूल मंत्र अनुशासन, लक्ष्य, पूर्ण शिक्षा, सुविचार एवं संस्कार पर पूरा ध्यान लगाते हुये प्रतिदिन कड़ी मेहनत, लगन एवं इमानदारी से समय का सदुपयोग करने को मार्गदर्शन किया l उन्होंने जीवन मे एक अच्छा इंसान बनने को भी प्रेरित किया l पुलिस बाल मित्र रोशना डेविड उड़ान जी एस सोसायटी ने सुरक्षा की विस्तृत जानकारी देने के साथ सुरक्षित रहने के महत्पूर्ण उपाय भी बताते l उन्होंने पुलिस हेल्प लाइन नंबर 112 आपातकालीन व्यवस्था व अन्य नम्बरों की महत्पूर्ण जानकारी के साथ उसकी उपयोगिता बतायी l

मोवा क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों से आये विद्यार्थियो ने नशा मुक्ति पर ड्रॉइंग पेंटिंग, नारे एवं वाद विवाद प्रतियोगिता में शामिल हुये प्रतिभागियों को विधायक पुरेनदर मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा 80 प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता विनोद पिल्लई, काउंसलर बी शैलजा साया फाउंडेशन, शिक्षिका श्वेता वी हर्ड फाउंडेशन,पुलिस बाल मित्र रोशना डेविड उड़ान जी एस सोसायटी, समाजसेवी आकाश तिवारी एवं प्राचार्य सबिता चतुर्वेदी को निजात कार्यक्रम में पुलिस विभाग के साथ उल्लेखनीय कार्य करने हेतु प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्त्री पत्र देकर सम्मानित किया गया !  इस कार्यशाला को सफल में विनोद पिल्लई, मल्लिका तिवारी थाना प्रभारी पंडरी , थाना स्टाफ , एवं आदर्श स्टाफ का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ l

Three-day job fair : तीन दिवसीय जाॅब फेयर में 12वीं पास आवेदकों की भर्ती सीएसए के पांच सौ पदों पर की जाएगी…. आइये जानें Date of the event

 

Raipur Breaking :  इस कार्यशाला में 8 स्कुल के लगभग.1000 विद्यार्थियों ने 68 शिक्षकों ने कार्यशाला का लाभ लिये lइस कार्यशाला का संचलन पुलिस बाल मित्र रोशना डेविड उड़ान जी एस सोसायटी रायपुर ने किया l

Related News