2 बाइक में टक्कर…घंटों तड़पते रहे घायल…उप स्वास्थ्य केंद्र में लटकता रहा ताला…इलाज कराने 60 किमी भेजा गया

हादसा उदयपुर मुख्यालय के वनांचल ग्राम पेंडरखी में हुआ. टक्कर इतना जोर था कि दोनों की बाइक क्षतिग्रस्त हो गई. घायलों को ठेकेदार नरेश यादव व रेस्ट हाउस कर्मचारी शंभू दास के द्वारा पेंडरखी उप स्वास्थकेंद्र पहुंचाया गया लेकिन वहां ताला लटका पाया गया. तब तक घायलों को घंटों तक स्वास्थ सुविधा नहीं मिल पाया जिससे दोनों बेहोश हो गए. आसपास के लोगों ने बताया कि यहां कई दिनों से ताला लगा हुआ है.

बता दें वनांचल इलाका होने की वजह से पेंडरखी में नेटवर्क बड़ी मुश्किल से मिल पाता है. ऐसी स्थिति में पेंडरखी में बने उपस्वास्थ केंद्र में डॉक्टर, नर्स के पोस्टिंग के बाद भी उपचार न होना दुर्भाग्य की बात है. इसका प्रमुख कारण स्वास्थ विभाग की लापवाही है.

मदद करने वालों की सूझ बूझ की वजह से नेटवर्क खोजकर 112 की टीम को फोन किया गया जिससे मौके पर 112 की पुलिस टीम ने 64 किलोमीटर ले जाकर दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर पहुंचाया गया. प्राथमिक उपचार करने के बाद उदयपुर से जिला चिकित्सालय अंबिकापुर रेफर कर दिया गया। दोनों का हालत गंभीर बताया जा रहा है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *