भाटापारा। कोलकाता में 29 नवंबर 2024 से 5 दिसंबर 2024 तक आयोजित हो रहे 39 वाँ यूथ नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में मेराज खान का चयन हुआ है।
जिला बलौदाबाजार-भाटापारा बास्केटबॉल संघ के कार्यकारी अध्यक्ष राजकुमार मल ने बताया की बलौदाबाजार-भाटापारा जिला बनने के बाद पहली बार यूथ बास्केटबॉल नेशनल प्रतियोगिता में शहर के खिलाड़ी का चयन हुआ है । विगत दिनों भिलाई में आयोजित चयन ट्रायल प्रतियोगिता में मेराज ने जिला बास्केटबॉल संघ की ओर से भाग लिया था चयन ट्रायल पश्चात 21 नवंबर से 26 नवंबर 2024 तक नेशनल कोचिंग कैंप राजनांदगांव स्थित साईं ट्रेनिंग सेंटर में हुआ तथा छत्तीसगढ़ की उक्त प्रतियोगिता के लिए आज रवाना हुई । यूथ नेशनल में मेराज के चयन होने पर जिला बास्केटबॉल संघ के पदाधिकारी गिरीश वाढेर, फारुख अहमद,राजकुमार मल,अरुण गुप्ता,आलोक गुप्ता,सुनील यदु,अभिषेक फिलिप,डॉ विकास आडिल, शरद पंसारी,निर्मल जांगड़े, समी अहमद आदि ने बधाई दी है।
Youth National Basketball- 39वां यूथ नेशनल बास्केटबॉल में भाटापारा के मेराज का चयन
27
Nov