अनूप वर्मा
चारामा-नगरीय निकाय चुनाव की तारीखो के सामने आने के बाद अब मतदाताओ को वार्ड एंव नगर पंचायत अध्यक्ष पद हेतु प्रत्याशियो के नामो की घोषणा का इंतजार है। इसी बीच सोशल मीडिया पर वर्तमान मे नगर पंचायत की सत्ता पर बैठी भाजपा के द्वारा 2019 में नगर पंचायत मे जीत होने पर किये जाने वाले कार्यो का घोषणा पत्र वायरल हो रहा है। जिसमे बीते 05 वर्ष पहले नगर की भाजपा सरकार के द्वारा अपने घोषणा पत्र मे कुल 25 काम किये जाने की घोषणा संकल्प पत्र के नाम से की थी। अब जब संकल्प पत्र वायरल हुआ तो नगर में उन 25 कार्यों पर चर्चाएँ भी शुरू हुई। संकल्प पत्र मे जो वादे भाजपा नेताओ के द्वारा उस समय किये थे, शायद जीत के बाद उन नेताओ ने अपने इस संकल्प पत्र को दुबारा देखा भी नही होगा, ये बात इसलिए सामने आ रही है क्योकि 25 वादो मे शायद ही कोई एक वादा पूर्ण रूप से स्थानीय नगर की भाजपा सरकार ने पुरा किया हो, केन्द्र की कुछ योजनाओ को छोडकर स्थानीय स्तर पर उनके वादे हकीकत से दूर रहे। कुछ वादे तो ऐसे जिस पर शुरूआत तक नही की गई। भाजपा के द्वारा जो संकल्प पत्र बीते 05 वर्ष पहले जारी किया गया था, उसमे पहल वादा कहाँ गया कि सम्पत्तिकर और जल कर में 30 प्रतिशत तक की कमी की जायेगी, जबकि एक रूपये की भी कमी नही की गई, दुसरा वर्ष 2007-08 के सर्वे सूची के अनुसार बीपीएल हितग्राहियो को 2020 -21 के सम्पत्ति कर को 100 प्रतिशत् माफ किया जायेगा, चारामा में वर्तमान में 1235 बीपीएल परिवार है और किसी भी सम्पत्तिकर माफ नही हुआ है। तीसरा वादा कि सभी पात्र हितग्राहियो को प्रधानमंत्री आवास दिलवाया जायेगा, वर्ष 2017 में चारामा नगर पंचायत में कुल 1200 से अधिक हितग्राहियों ने आवास हेतु फार्म डाला, जिसमे से आज दिनॉक तक 600 आवास हीं स्वीकृत हुए है। क्योकि यह केन्द्र की योजना है, जिस पर भाजपा नेता अपना श्रेय ले सकते है। चौथा वादा महानदी से नगर की पेयजल की व्यवस्था जल आवर्धन योजना के तहत की जायेगी, जबकि 05 वर्ष पहले से नगर मे जल आवर्धन का कार्य प्रांरभ है और वह अब तक पुर्ण नही हो पाया है, पॉचवा वादा वार्ड क्रमांक 02 में ठाकुर दाई देव भवन का बाउंड्रीवाल एवं सौन्द्रर्याकरण किया जायेगा, तो वर्तमान में ठाकुर दाई मे बाउण्ड्रीवाल तो पुर्ण हुआ है लेकिन कोई सौन्दर्याकरण नही किया गया है। और जो बाउड़ीवाल हुआ उसमे ठाकुर दाई की जगह को छोडकर बांउड्रीवाल किये जाने पर समिति और नगर पचायत मे विवाद की स्थिति भी सामने आई थी, जिसमे बाद मे हल कर लिया गया था। छँटवा वादा बाजार की व्यवस्था मंडी से नगर पंचायत मे शामिल करने शासन स्तर पर प्रयास किया जायेगा, लेकिन किसी भी का कोई पत्र शासन को इन पाँच सालो मे नही लिखा गया। सातवा वादा नगर पंचायत कार्यालय से लगे अम्बेडकर भवन का उन्नयन कर दु मंजिला निर्माण करना,जो सबकी आँखो के सामने है और पॉच साल पहले की अवस्था में ही जस के तस है। आठवा वादा वार्ड कमांक 09 और 10 में शासन स्तर पर उपस्वास्थ्य केन्द्र की मॉग, लेकिन एक भी पत्र शासन को नहीं लिखा गया, नौवा वादा नगर के दशहरा महोत्सव के लिए शेड सहित मंच का निर्माण जो कि अब तक नही हुआ है और न ही कोई प्रक्रिया प्रारंभ की गई। दसवाँ वादा शीतला मंदिर मे विभिन्न कार्यक्रमो के लिए सालाना एक लाख रूपये के आंबटन की व्यवस्था लेकिन समिति से मिली जानकारी के अनुसार 05 सालो मे नगर पंचायत अध्यक्ष जिन्हे समिति की बैठको मे बुलाया जाता था, वे वहाँ कभी उपस्थित नही हुए। और न ही कोई सहयोग प्राप्त हुआ है। ग्यारहवा वादा नगर के वार्डो मे स्वच्छता अन्र्तगत साफ सफाई की पुर्ण व्यवस्था,अब नगर पंचायत चारामा कितना स्वच्छ हुआ है।यह नगरवासियो के सामने है। बारहवा वादा सरार मे गंदे पानी की निकासी को बंद की जायेगी एंव सरार मे घाट निर्माण एंव सौन्दर्याकरण का कार्य, जिसमे सरार तालाब में नाली के माध्यम से जाने वाला गंदा पानी को दुसरी नाली से डायवर्ट करने से अब तालाब में गंदा पानी नही जा रहा है लेकिन वह गंदा पानी जिस नाली से डायवर्ट किया गया है उसे अधुरा बनाकर किसानो के खेत मे छोड दिया गया, जिसके चलते किसानो के कई एकड खेत बर्बाद हो गये और लेकिन सरार की सफाई और सौन्दर्गीकरण का कोई कार्य अब तक नहीं हो पाया है। तेरहवा वादा नगर का एकमात्र तालाब एव डबरी गहरीकरण,विद्युतीकरण के साथ सौन्दर्याकरण जो कि शुन्य है। कार्य के लिए टेण्डर एक वर्ष से अधिक समय से हो चुका है लेकिन कार्य की गति कछुवे से भी धीमी है। चौदहवा वादा नगर की गौरव पथ का कौरर मार्ग तक उन्नयन और सौन्दर्गीकरण,इन 05 सालो मे गौरव पथ निर्माण के लिए काग्रेस शासन के समय मे 48 लाख रूपये का टेण्डर हुआ था,जिसमे अलग अलग 05 बिन्दुओ मे कार्य होना था, जिसमे डामरीकरण, कॉस नाली, सडको के दोनो और 02-02 फुट का फुटपाथ और लाईटिंग किया जाना था, लेकिन फिलहाल सिर्फ एक लेयर मे डामरी करण का कार्य किया गया वो भी अधुरा बाकि सभी काम शेष है लेकिन आश्चर्य की बात 48 लाख रूपये का पुर्ण भुगतान किया जा चुका है। जबकि न कोई फुटपाथ बना और न ही कास नालिया। पन्द्रहवा वादा मटन मछली मार्केट को व्यवस्थित कर,शेड निर्माण कर व्यवसासियो को आबंटन किया जायेगा, ऐसा कोई काम नही किया गया और न ही पहल की गई। सौलहवा वादा नगर मे नये पाईप लाईन का विस्तार कार्य, कई पाईपलाईन पानी हेतु नहीं बिछाई
गई, जबकि केन्द्र सरकार की योजना अर्न्तगत नगर मे पाईप लाईन बिछाई गई है। कौरर चौक को चौपाटी के रूप मे सौन्दर्यकरण जो कि शुन्य है, ऐसा कुछ भी नही हुआ। अठारहवा वादा वार्ड क्रमांक 02 में गटर नाली मे स्लेब निर्माण एंव बाजार तक सडक चौडीकरण, जबकि गटर नाली मे स्लेब वार्ड पार्षद शिव सोनकर के द्वारा अलग अलग हिस्सो में कराया गया, और कोई चौडीकरण का कार्य नहीं हुआ। उन्नीसवा वादा बस स्टैण्ड एंव पुलिस थाना के सामने शिल्पकला के माध्यम से नगर का सौन्दर्गीकरण, जिसमे दिवालो पर रंगाई पुताई का कार्य हुआ, लेकिन कोई शिल्पकला का कार्य नही हुआ और न कोई सौन्दर्याकरण किया गया, जबकि थाना के सामने चारामा की पहचान हेतु हमर चारामा की मुर्ति स्थापना तो की गई, लेकिन आज तक उसकी साफ सफाई या दुबारा रंग रोगन तक नही किया गया। मुर्तिया धूल खा रही है।बीसवा वादा नगर मे अग्निशमन वाहन की व्यवस्था, अग्निशमन तो दुर पानी के लिए भी दो टैक पर पुरा चारामा निर्भर है। जिसमे एक की स्थिति खराब है। इक्कीसवा वादा नगर के चौक चौराहो का महापुरूषो के नाम पर नामकरण एवं सौन्दर्थीकरण, नामकरण तो पूर्व से है, सिर्फ एक दीनदयाल चौक का निर्माण हुआ, बाकि चौक में कौई कार्य नही, जबकि नगर के प्रतिक्षा बस स्टैण्ड मे स्थित अम्बेडकर जी की मुर्ति मे वार्ड पार्षद सुभाष सोनकर ने अपने नीजि खर्च से शेड का निर्माण कराया। बाईसवा वादा नगर मे अपराध रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरा नगर के चौक चौराहो एवं चौक पर लगाया जायेगा, एक भी सीसीटीवी नही लगाया गया। जबकि शासन एवं पुलिस विभाग की ओर से लगी सीसीटीवी में आधे से अधिक कैमरे खराब है, उनके सुधार के लिए थाना की ओर से कई बार सहयोग की अपील की गई, लेकिन उस पर भी कोई ध्यान नही दिया गया। राम सत्ता चौक में पक्का मंच एव शेड `निर्माण, जबकि राम सत्ता चौक में जो मच निर्माण हुआ है वो पुर्व विधायक ब्रम्हानंद नेताम और मनोज मंडावीदोनो के कार्यकाल मे उनकी निधि के पैसो से हुआ और रामसत्ता चौक के पास कोई भी शेड निर्माण नही किया गया है। चौबीसवा वादा नगर के सभी वार्डो मे बिजली तार को व्यवस्थित कर विद्युत विस्तारीकरण कर मॉग अनुसार नये पोल लगवाना,तो नगर मे जो विद्युतीकरण का कार्य कई वर्ष से हुआ है वही आज भी चल रहा है। फिलहाल नये विद्युत विद्युतीकरण का टेण्डर लगाया गया वह भी महज 03 वार्डो के लिए लेकिन उसका कार्य अभी तक प्रारंभ नही हुआ है। जो कुछ नये विद्युत पोल लगाये गये, जोकि भ्रष्टाचार की भेट चढ गये, 12 से 15 हजार के पोल का बिल 70 हजार रूप्ये तक बिल लगाकर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया। अंतिम वादा पार्षद निधि का उपयोग मौहल्ला मिति के अनुशंसा पर किया जायेगा, जबकि वार्ड में किसी भी कार्य के लिए वार्ड से कभी कोई अनुशंसा या चर्चा तक नही हुई। निधियो का उपयोग ज्यादातर भ्रष्टाचार करने मे किया गया। जैसे कि वार्ड में बैठने हेतु लोहे की कुर्सी बनाई गई। जो कि मजह 20 से 25 किलो वनज की रही जिसका मुल्य 2000 से 2500 रूप्ये थालेकिन नगर पंचायत से उन कुर्सियो का बिल 15 से 16000 रूप्ये तक का भुगतान कर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया। इन सभी वादो मे महज एक दो काम ही ऐसे है जिन पर कुछ कार्य हुआ बाकि वादे तो वादे ही रहे। अब जनता के सामने मुल्याकन का वक्त है। कि भाजपा की पुरानी सत्ता ने अपने वादे पर कितना काम किया और शायद फिर नये वादो के साथ वे चुनाव में उतरे।