जिले में शिशु संरक्षण माह हुआ प्रारंभ छह माह से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को दी जायेगी विटामिन ए की खुराक

बलौदाबाजार। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बच्चों में विटामिन ए की कमी दुर करने विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत आज से जिला चिकित्सा विभाग द्वारा एक माह तक शिशु संरक्षण माह मनाया जायेगा जिसमें छह माह से पांच वर्ष तक के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही उन्हें विटामिन ए की खुराक दी जायेगी ताकि विटामिन ए की कमी दुर हो सके। जिला चिकित्सालय में आज इसका शुभारंभ रेड क्रॉस के जिलाध्यक्ष अरविन्द शुक्ला ने बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाकर किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा राजेश अवस्थी ने बताया कि आज से शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ किया गया है इसके तहत पुरे माह भर छह माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को शत प्रतिशत विटामिन ए की खुराक दी जायेगी और यह पूरे जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्र मे दिया जायेगा। विटामिन ए की कमी से अंधत्व की समस्या आती है जिसको दुर करने विशेष अभियान चलाया जा रहा है। ताकि बच्चों में यह समस्या दुर हो सके जिसको लेकर आज से विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इस दौरान शिशु रोग विशेषज्ञ डा टेम्बुरने, सिविल सर्जन डा अशोक वर्मा, डा अनिता वर्मा, डा करूणा रूपरेला, सृष्टि शर्मा सहित स्टाफ उपस्थित थे।