गरियाबंद के राशन दुकान में भगदड़ का वीडियो सामने आया है. गेट खोलकर लोग राशन दुकान के भीतर भागते नजर आए. अच्छी बात यह रही कि इस दौरान कोई हादसा नही हुआ.
वायरल वीडियो गरियाबंद के वॉर्ड क्रमांक 3 की सार्वजनिक राशन दुकान का बताया गया है. शासन के निर्देश पर मानसून के पहले 3 महीने का राशन एक साथ दिया जा रहा था, जिसके चलते सैकड़ों लोग जमा हो गए.
घटना का विवरण:
-सुबह से ही लंबी कतार: शासन के निर्देश पर मानसून के पहले 3 महीने का राशन एक साथ दिया जा रहा था, जिसके चलते सैकड़ों लोग जमा हो गए।
– मशीन सिस्टम फेल: राशन वितरण के लिए लगाए गए नए बायोमेट्रिक/ओटीपी सिस्टम ने काम करना बंद कर दिया।
सेल्समैन रमेश निर्मलकर ने बताया कि –
– “एक व्यक्ति को राशन देने में 30 मिनट लग रहे हैं।”
– “सर्वर बार-बार डाउन हो रहा है, ओटीपी और फिंगरप्रिंट सिस्टम ठीक से काम नहीं कर रहा।”
-“पूरे दिन में सिर्फ 20-22 लोगों को ही राशन मिल पा रहा है।”