UP Crime News : अमरोहा में युवती के साथ सामूहिक बलात्कार
UP Crime News : अमरोहा ! उत्तर प्रदेश में अमरोहा के गज़रौला थाना क्षेत्र में तमंचे के बल पर दबंगों ने युवती के साथ सामूहिक रूप से दुष्कर्म किया।
अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि गजरौला इलाके में तमंचे के बल पर युवती के साथ सामूहिक रूप से दुष्कर्म एक मामला सामने आया है।
Malnutrition : कुपोषण से मुक्ति पोषण माह के समापन का आयोजन
पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज़ कर लिया है, तफ्तीश जारी है। आरोप है कि 26 सितंबर रात्रि में दबंगों ने युवती के घर पर धावा बोल कर उसे ईख के खेत में ले गए। और उसके साथ बारी-बारी से बलात्कार किया।
युवती के पिता की मौत हो चुकी है।उसका भाई अभी छोटा है। दबंगों ने परिजनों या पुलिस से शिकायत करने पर युवती व उसके भाई को जान से मारने की धमकी दी है।
Honorary Doctorate Degree : डॉक्टरेट की मानद उपाधि से अलंकृत किए गए पूर्णानंद मिश्रा
परिजनों ने युवती की तलाश में खोजबीन की तो अगले दिन वह सुबह पांच बजे गन्ने के खेत में मिली। उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे।
High Court Bilaspur : व्यवहार न्यायालय सक्ती में चलाया गया बृहद सफाई अभियान
UP Crime News : युवती को लेकर परिजन थाने गए थे और तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगाई। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) मंडी धनौरा श्वेताभ भास्कर ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।
Agarwal Samaj Bagbahara : 6 दिवसीय अग्रसेन जयंती महोत्सव प्रारंभ,भव्य शोभायात्रा निकालने की तैयारी