Under-19 Asia Cup- अंडर-19 एशिया कप में पाकिस्तान ने भारत को हराया

टारगेट से 43 रन पीछे रह गई टीम इंडिया, शहजैब ने सेंचुरी लगाई, अली को 3 विकेट

 

दुबई 

 

Related News

पाकिस्तान ने अंडर-19 एशिया कप में भारत को 43 रन से हरा दिया। दुबई में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में ७ विकेट खोकर281 रन बनाए। शहजैब खान ने सबसे ज्यादा 159 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 47.1 ओवर में 238  रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। निखिल कुमार ने 67  रन की पारी खेली। पाकिस्तान की ओर से अली रजा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। जबकि फहम और सुभान को २-२ विकेट मिला।

भारत की ओर से समर्थ नागराज ने 3 विकेट झटके। जबकि आयुष म्हात्रे को २ विकेट मिला। ग्रुप-ए में यह दोनों टीमों का पहला मैच था। भारत का दूसरा मुकाबला जापान से २ दिसंबर को होगा।

प्लेइंग-11

भारत : मोहम्मद अमान (कप्तान), आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, आंद्रे सिद्धार्थ, हरवंश सिंह (विकेटकीपर), निखिल कुमार, किरण चोरमाले, हार्दिक राज, मोहम्मद इनान, समर्थ नागराज और युद्धजीत गुहा।

पाकिस्तान: साद बेग (कप्तान और विकेटकीपर), शहजैब खान, उस्मान खान, फरहान यूसुफ, फहम-उल-हक, मोहम्मद रियाजुल्लाह, हारून अरशद, अब्दुल सुभान, अली रजा, उमर जैब और नवीद अहमद खान।

Related News