suicide: 6वीं मंजिल से कुद कर युवती ने की आत्महत्या

राजधानी में एक युवती ने 6वीं मंजिल से कुद कर आत्महत्या कर ली. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

घटना राजेंद्र नगर थाना इलाके का है. अमलीडीह की साईं ड्रीम सोसाइटी में 27 साल की जसविंदर कौर अपनी सहेली के साथ किराए के फ्लैट में रहती थी। वह मूल रूप से भिलाई के डबरापारा की रहने वाली है.

घटना बीती रात 12 बजे के आसपास की है. फ्लैट में उसकी सहेली मौजूद थी. जसविंदर बिना कुछ बताए छत पर चली गई और टहलने लगी. और छत से कुद गई गिरने की वजह से उसका सिर फट गया जिससे बहुत खून बह गया और उसकी मौत हो गई. शुरुआती जांच पड़ताल में पता चला है कि जसविंदर का उसके बॉयफ्रेंड के साथ किसी बात पर विवाद था. पुलिस आशंका जता रही है कि बॉयफ्रेंड से परेशान होकर उसने आत्महत्या की है. फिलहाल पुलिस जसविंदर के मोबाइल फोन की जांच कर रही हैं.