भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व संसदीय सचिव सिद्धनाथ पैकरा को पार्टी से निष्कासित कर दिया . पार्टी के खिलाफ जाने की वजह से उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है.
बता दें हाल ही में संपन्न हुए त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव में पूर्व संसदीय सचिव सिद्धनाथ पैकरा बागी हो गए थे और बलरामपुर जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर पार्टी के प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ा था. हालंकि इसमें उनको हार का सामना करना पड़ा था. जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव हुआ. बीजेपी समर्थित प्रत्याशियों ने दोनों ही पदों पर कब्जा जमाया. हीरामुनि निकुंज जिला पंचायत अध्यक्ष और धीरज सिंह देव निर्विरोध उपाध्यक्ष चुने गए.
अब बीजेपी ने कार्रवाई की है. प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने पूर्व संसदीय सचिव सिद्धनाथ पैकरा को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है.