कुछ ही घंटों में सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी — तीन आरोपी गिरफ्तार, हत्या की वजह बना शराब और सिगरेट का विवाद

मामला दुर्ग थाना क्षेत्र का है। दरअसल, 11 अक्टूबर 2025 को भरत यादव नामक व्यक्ति ने पुलिस को रिपोर्ट दी थी कि उसका भाई अनिल यादव 10 अक्टूबर की रात करीब 11 बजे घर से अपनी काले रंग की एक्टिवा स्कूटी पर निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। अगले दिन सुबह पंचशील नगर स्थित बिजली कार्यालय के पास उसका शव बरामद हुआ। मृतक के सिर पर गहरी चोटें थीं और उसकी स्कूटी नाले के पास खड़ी मिली। पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

सीसीटीवी और मुखबिर की मदद से खुला राज
हत्या की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और मुखबिरों को सक्रिय किया गया। जांच के दौरान तीन संदिग्धों — साहिल टंडन उर्फ भोको, भुवन साहू और एक नाबालिग — को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

पूछताछ में तीनों ने स्वीकार किया कि शराब और सिगरेट पीने को लेकर मृतक से विवाद हो गया था। गुस्से में आकर उन्होंने पास में रखी लकड़ी की बल्लियों और पत्थरों से अनिल यादव के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी और शव को मौके पर छोड़कर फरार हो गए।

आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजे गए
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लकड़ी और पत्थर को जब्त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. साहिल टंडन उर्फ भोको, निवासी पंचशील नगर, दुर्ग
  2. भुवन साहू (उम्र 18 वर्ष 4 माह), निवासी पंचशील नगर, दुर्ग
  3. विधि से संघर्षरत एक बालक

इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक तापेश्वर सिंह नेताम, उप निरीक्षक प्रताप सिंह ठाकुर, सहायक उप निरीक्षक रामकृष्ण तिवारी, प्रधान आरक्षक आबिद खान, अजय विश्वकर्मा, आरक्षक केशव कुमार, विकास तिवारी, प्रशांत पाटनकर, कमलकांत अंगूरे और सुरेश जायसवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *