viral video: सूटकेस में छिपाकर गर्लफ्रेंड को हास्टल ले जा रहा था लड़का.. लेकिन धरी रह गई चालाकी

viral video

देश की राजधानी दिल्ली से लगे सोनीपत से सनसनीखेज मामला आया है. एक वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को सूटकेस में भरकर अपने हास्टल ले जा रहा था और उसकी पोल खुल गई. हालंकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि आज की जनधारा नही करता.

घटना सोनीपत की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी की बताई गई है. यहां का पढ़ने वाला एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को सूटकेस में भरकर अपने हास्टल ले जा रहा था. इसी बीच  झटका लगने से लड़की के मुंह से चीख निकल पड़ी.

सूटकेस में लड़की की आवाज सुनकर गार्ड्स ने रोका और खोलकर दिखाने को कहा. लड़के ने जब सूटकेस खोला तो वहां मौजूद सभी लोग दंग हो गए. सूटकेस का चैन खुलते ही उसमें से लड़की निकली. हालंकि यूनिवर्सिटी की ओर से इस मामले में कोई बयान सामने नही आया है.

यह भी पढ़ें:  Sai Government : साय सरकार ने महिलाओं को बनाया स्वावलंबी…नवा रायपुर में चलाएंगी ई-ऑटो